हिटलर की जीवनी में भेजी जा रही थी नशे की खेप, डार्कनेट से दिया गया था आर्डर 

Consignment of drugs was being sent in Hitlers biography, Order was given from darknet
हिटलर की जीवनी में भेजी जा रही थी नशे की खेप, डार्कनेट से दिया गया था आर्डर 
हिटलर की जीवनी में भेजी जा रही थी नशे की खेप, डार्कनेट से दिया गया था आर्डर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तानाशाह एडोल्फ हिटलर की जीवनी वाली किताब में छिपाकर भेजी गई नशे की खेप पकड़ी है। सांताक्रुज स्थित एयरपोर्ट सार्टिंग ऑफिस (एपीएसओ) से एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पार्सल पर नजर रखी और बाद में उसे विलेपार्ले पोस्ट ऑफिस से बरामद कर जांच की गई। जांच के दौरान पार्सल से एलएसडी के 80 ब्लॉट्स बरामद की गई। बाहर से देखने में ऐसा लग रहा था कि पार्सल के जरिए हिटलर की जीवनी भेजी गई है लेकिन उसे खोलने पर अंदर एलएसडी ब्लॉट्स मिलीं। छानबीन में यह भी खुलासा हुआ है कि नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी किस कदर हाईटेक हो गए हैं। यह पार्सल यूरोप के किसी देश से आया है और इसका ऑर्डर डार्क नेट के जरिए दिया गया था। यही नहीं नशे की खेप के लिए भुगतान भी बिटकाइन जैसी क्रिप्टो करंसी के जरिए किया गया है। अब तक की जांच में एनसीबी को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुछ युवाओं ने नशे की यह खेप मंगाई थी और इसके लिए क्रिप्टोकरंसी के जरिए ढाई लाख रुपए कीमत का भुगतान किया था। 

एनसीबी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बता दें कि बेहद मंहगी होने के चलते एलएसडी को पार्टी खोर अमीर युवाओं का नशा कहा जाता है। इसका पूरा नाम लाइसर्जिक एसिड डाइएथाइलामाइड है। इसका सेवन करने वाले आभासी दुनिया में पहुंच जाते हैं और उन्हें अजीब तस्वीरें नजर आती है और सनसनी का एहसास होता है। वहीं  मुंबई में नशे के कारोबार में लिप्त दाऊद के गुर्गे राजिक चिकना से एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की थी। सोमवार को उसे समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद मंगलवार को एक बार फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया।  

 

Created On :   13 April 2021 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story