खाने का पैसा मांगने पर हवलदार ने की दादागीरी, होटल में की तोड़फोड़

constabel refused to give money after having food, Sabotage at hotel
खाने का पैसा मांगने पर हवलदार ने की दादागीरी, होटल में की तोड़फोड़
खाने का पैसा मांगने पर हवलदार ने की दादागीरी, होटल में की तोड़फोड़

डिजिटल डेस्क,नागपुर। वर्दी का रौब दिखाकर एक हवलदार ने ऐसी दादागीरी की अब वह खुद आरोपी बन बैठा है। घटना नंदनवन थानांतर्गत की है। एक पुलिसवाले गुंडे ने अपने साथियों के साथ पहले तो होटल में जमकर खाया-पिया और जब बिल देने की बारी आई तो वर्दी का रौब झाड़ने लगा। उससे बिल देने के लिए कहा गया तो  अपने 8-10 साथियों के साथ होटल में हंगामा करते हुए  तोड़कर कर दी। जिससे करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपी हवलदार का  नाम मनोज घोडे है। पहले यह  नंदनवन थाने में तैनात था, लेकिन वर्तमान में अजनी थाने में कार्यरत है।

बदमाश के साथ साझेदारी में चलाता था होटल
मजे की बात यह है कि मनोज घोडे इसी होटल को पहले किसी इरफान नामक बदमाश के साथ साझेदारी में चलाता था। इरफान पुराना तड़ीपार आरोपी है। तड़ीपार होने के बाद मनोज ने उसके साथ साझेदारी बंद कर दी थी। पश्चात इस होटल को पप्पू चिकटे और कमलेश चकोले साझेदारी में चलाने लगे थे। मनोज घोडे गत दिनों होटल में गया। करीब 8 से 10 हजार रुपए का बिल हो गया। इस बात को लेकर मनोज घोडे और उसके दोस्त बिफर गए। मामला बढने पर पुलिस हवलदार मनोज घोडे और उसके दोस्तों ने होटल में हंगामा कर कुर्सियां और टेबल तोड़ दिए।

बिल देखते ही करने लगा हंगामा
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंभारटोली निवासी मंगेश खोडकर का खरबी रिंग रोड पर रोहित फैमिली रेस्टारेंट है। मंगेश गत दिवस होटल में बैठा था। इसी दौरान आराेपी मनोज घोडे अपने 8-10 दोस्तों के साथ होटल में पहुंचा। यह सभी होटल में खान-पान के बाद बिल को लेकर हंगामा करने लगे। होटल के कर्मचारियों ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने कोहराम मचा दिया। आरोपियों ने होटल में फिल्मी स्टाइल में कुर्सियों और टेबलों की तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई की। तोड़फोड़ के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद मंगेश खोडकर ने  नंदनवन थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 143,147,149,427 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। 

Created On :   19 March 2018 11:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story