एसीएस के निर्देशों के बाद भी शुरू नहीं हुआ नहरों का निर्माण

Construction of canals not started after ACS instructions
एसीएस के निर्देशों के बाद भी शुरू नहीं हुआ नहरों का निर्माण
एसीएस के निर्देशों के बाद भी शुरू नहीं हुआ नहरों का निर्माण

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पेंच परियोजना की टेल व धमनिया डिस्ट्रीब्यूटरी नहर निर्माण का ठेका समाप्ति के बाद वापस मेंटेना कंपनी को दे दिया गया है। बावजूद इसके ठेका कंपनी अब तक काम शुरू नहीं कर पाई है। पिछले डेढ़ माह में जल संसाधन विभाग के एसीएस राधेश्याम जुलानिया पेंच परियोजना के अधिकारियों और ठेका कंपनी के लोगों की दो बैठकें ले चुके हैं। उन्होंने नहर का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके अब तक कंपनी कार्य स्थल पर सिर्फ मशीनें उतार पाई हैं। जानकारों का कहना है कि अकेले मशीन उतारने से काम आगे नहीं बढऩे वाला है। कंपनी ने साइट में एक भी डंपर नहीं लगाया है। ऐसे में नहरों का निर्माण कार्य शुरू होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जून 2018 तक निर्माण का लक्ष्य
 बताया जा रहा है कि एसीएस श्री जुलानिया ने टेल व धमनिया डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के निर्माण के लिए जून 2018 तक का समय सीमा तय की है। बावजूद इसके अब तक पेंच के अधिकारी व ठेका कंपनी काम कहां से शुरू करें यह तय नहीं कर पाए हैं। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अब भी अपनी सुविधा अनुसार काम करना चाह रही है। अधिकारी पानी थ्रो करने के हिसाब से काम करने की बात कर रहे हैं।
चार मशीनें उतारीं, काम एक भी नहीं कर रही
ठेका कंपनी ने टेल धमनिया नहर के लिए चार मशीनें उतारीं हैं। करीब 10 दिनों से मशीन खड़ी हैं। काम अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में टेल धमनिया नहर के समय सीमा में निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पेंच परियोजना के अधिकारी भी सिर्फ मूक दर्शक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।जानकारों का कहना है कि अकेले मशीन उतारने से काम आगे नहीं बढऩे वाला है। कंपनी ने साइट में एक भी डंपर नहीं लगाया है। ऐसे में नहरों का निर्माण कार्य शुरू होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

Created On :   14 Feb 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story