- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- निर्माण ओपन, सीमेंट समेत अन्य...
निर्माण ओपन, सीमेंट समेत अन्य मटेरियल लॉक

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रदेश शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य तो शुरू करा दिए गए हैं, लेकिन निर्माण कार्यों के लिए जरूरी मटेरियल अब भी लॉक ही हैं। निर्माण कार्यों के लिए जरूरी सीमेंट, लोहा सहित अन्य मटेरियल के लिए छूट नहीं दी गई है। जिससे शुरूआत के दस से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में बांध, सड़कों सहित बिल्डिंग निर्माण के कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं, जिनका काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। तकनीकी विभागों से जुड़े लोगों और ठेकेदारों का कहना है कि प्रशासन को निर्माण से जुड़े साधनों के लिए भी कोरोना को लेकर गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं बनानी चाहिए।
बांध के साथ नहरों के निर्माण अधूरे-
जिले में करीब २४ लघु जलाशयों का निर्माण लॉकडाउन के चलते अटक गया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री सरोवर योजना के करीब २० तालाबों का काम भी रुका पड़ा था। अब निर्माण शुरू करने की बारी आई तो मटेरियल व मशीनरी पाट्र्स की समस्या सामने आ रही है।
४५ से ज्यादा सड़कों का काम अटका-
जिले में अकेले पीडब्ल्यूडी विभाग की ४५ से अधिक सड़कों का निर्माण लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया था। अब पुन: अनुमति मिलने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। कारण सीमेंट, रेत व अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बमुश्किल ४ सड़कों का निर्माण शुरू हो पाया है।
डेढ़ माह बाद बारिश कर देगी लॉक-
कंस्ट्रक्शन से जुड़े विभागों, ठेकेदारों, सीमेंट के कारोबारियों और मटेरियल के विके्रताओं की चिंता यह कि अभी काम नहीं कर पाए तो डेढ़ माह बाद बारिश निर्माण बंद करा देगी। फिर बारिश बाद यानी चार माह बाद ही निर्माण दोबारा शुरू हो पाएंगे। इससे प्रोजेक्ट लेट होने के साथ ही सभी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
Created On :   25 April 2020 10:13 PM IST