- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धीमी गति से चल रहा अमरावती रोड...
धीमी गति से चल रहा अमरावती रोड पुलिया का निर्माण कार्य
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपराजधानी से अमरावती का सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो इस उद्देश्य से अमरावती रोड पर दो पुलिया का निर्माण कार्य शुरू है। 318 करोड़ की लागत से यह 2 पुलिया तैयार की जा रही हैं, लेकिन काम की गति बेहद धीमी होने की वजह से पुलिया निर्माण में करीब 2 साल लगेंगे। एनएचएआई- पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक अबतक महज 25 फीसदी निर्माण कार्य ही संपन्न किया जा सका है। इस निर्माणकार्य का ठेका टीएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया गया था। आरटीओ के सामने से विद्यापीठ कैंपस तक निर्माणाधीन पुलिया का काम हाल ही में शुरू किया गया है। यहां अब तक एक पिलर भी तैयार नहीं किया जा सका। दूसरी पुलिया वाड़ी कंट्रोल से अशाेक मोटर्स चौक तक बनाई जा रही है। इस रूट पर भारी ट्रैफिक की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है। भीड़भाड़ वाले और निवासी क्षेत्र में पुलिया निर्माण कर ट्रैफिक को सीधे अमरावती तक सुचारू करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा दो उड़ान पुल तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद निर्माणकार्य धीमी गति से हो रहा है।
पीडब्ल्यूडी को दी गई है जिम्मेदारी
अमरावती रोड पर दोनों पुलिया निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महामार्ग (एनएच) पीडब्ल्यूडी को दी गई है। पहली पुलिया आरटीओ चौक से विद्यापीठ परिसर चौक तक करीब 2.8 किलोमीटर लंबी है। दूसरी पुलिया वाड़ी कंट्रोल से अशाेक मोटर्स चौक तक करीब 1.94 किमी लंबी है। आरटीओ चौक के पास अब तक पुलिया निर्माण का काम शुरू ही नहीं हुआ। सहकार भवन के पास पिलर तैयार करने का काम शुरू है। इसी तरह वाड़ी कंट्रोल से अशोक मोटर्स चौक तक पुलिया निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इन दोनों पुलिया के निर्माण में करीब 2 साल का वक्त लगने की संभावना है। इस निर्माण कार्य की वजह से अमरावती रोड पर यातायात बाधित हो रहा है।
2 साल में पूरा होगा काम
अनिल गणागे, प्रकल्प अभियंता के मुताबिक अमरावती रोड पर दोनों पुलिया का निर्माणकार्य शुरू है। 318 करोड़ की लागत से यह पुलिया बनाई जा रही है। इस काम को पूरा होने में 2 साल का वक्त लगेगा।
Created On :   8 Oct 2022 8:11 PM IST