महीनाें से लंबित है जिला पंचायत स्कूलों की इमारत का निर्माण कार्य

Construction work of Zilla Panchayat Schools has been pending since months
महीनाें से लंबित है जिला पंचायत स्कूलों की इमारत का निर्माण कार्य
महीनाें से लंबित है जिला पंचायत स्कूलों की इमारत का निर्माण कार्य

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद शालाओं में विद्यार्थियों की दाखिला संख्या लगातार कम हाे रही है। संख्या कम होने को लेकर विविध कारण बताए जा रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। यह भी जानकारी है कि सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत निधि से होने वाले स्कूल कक्षाओं का निर्माण कार्य लंबित है। पालक वर्ग कहने लगे हैं कि स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है, तो बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ने के लिए कैसे भेजें। जिप शिक्षा विभाग में 12 शालाओं के कमरों का मरम्मत कार्य करना है। प्रत्येक कमरों के ढाई से तीन लाख रुपए का खर्च प्रस्तावित है। दो वर्ष में भी इनके कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। काम की जवाबदारी समग्र शिक्षा अभियान के कार्यकारी अभियंता राकेश वाघमारे को दी गई है। शाला भवन निर्माण कार्य के लिए डीपीसी से 21 करोड़ की निधि भी मंजूर है। 

एसटी कर्मचारियों को काम पर जल्द बुलाएं

उधर एसटी बसों के पहिये घूमने लगे हैं। ऐसे में कर्मचारियों की जरूरत भी बढ़ गई है। बसें बंद होने के कारण नए नियुक्त कर्मचारियों को घर बैठने के आदेश दिए गए थे। महाराष्ट्र एसटी वर्कर्स कांग्रेस ( इंटक) ने मांग की है कि उन्हें वापस काम पर बुलाया जाए व अधूरी प्रक्रिया को पूरा करें। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। एसटी महामंडल में कर्मचारियों की भरती प्रक्रिया शुरू है। परीक्षा में पास हुए 4,500 उम्मीदवारों में से 1,300 का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। उन्हें चालक-वाहक पद पर गट क्रमांक एक में नियुक्त भी किया गया है। इसके अलावा 3,202 पद के लिए प्रशिक्षण शुरू है। 150 अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू है, लेकिन मार्च माह से बसें बंद होने के कारण उन्हें कुछ समय के लिए काम बंद कर घर पर बैठा दिया गया था। हाल ही में बसें शुरू हुई हैं, जो लगातार रफ्तार पकड़ रही हैं। संगठन के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयप्रकाश छाजेड़ व सह सचिव मुकेश तिगोटे उन कर्मचारियों को वापस काम पर लेने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

Created On :   23 Aug 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story