8 हजार मामले दर्ज, 6 हजार से ज्यादा को मिला न्याय

Consumer Forum - 8 thousand cases registered, more than 6 thousand got justice
8 हजार मामले दर्ज, 6 हजार से ज्यादा को मिला न्याय
कंज्यूमर फोरम 8 हजार मामले दर्ज, 6 हजार से ज्यादा को मिला न्याय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं। अभी एडिशनल डिस्ट्रिक कंज्यूमर फोरम में कुल 8 हजार मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 6898 मामलों में ग्राहकों को न्याय मिल सका है। वहीं 1102 मामले न्याय की प्रतीक्षा में हैं। जल्द ही इन्हें भी न्याय मिलने की उम्मीद है। ग्राहकों के साथ किसी भी तरह की होने वाली धोखाधड़ी की सुनवाई ग्राहक पंचायत में होती है। नागपुर के ग्राहक पंचायत में आए दिन इस तरह के मामले दर्ज होते हैं। दर्ज होने वाले धोखाधड़ी के मामले में होम अप्लाइंस का खराब निकलना, इंशोरेंस के पैसे नहीं मिलना, प्रॉपर्टी लेन-देन में धोखाधड़ी होना, रेलवे में सुविधा नहीं मिलना, बैंक की ओर से पूरे पैसे नहीं देना आदि मामले शामिल हैं। लेकिन कुछ समय से यहां ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। यह मामले प्रतिदिन बढ़ते भी जा रहे हैं। कुछ समय से स्मार्ट फोन हर किसी की जेब में है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत ज्यादा चलन भी बढ़ गया है। घर के लिए सामान खरीदना हो या फिर खुद के लिए कपड़े, हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते दिख रहे हैं। विभिन्न साइड से घर तक सामान पहुंचाने की हामी देकर पैसे लूटे जा रहे हैं। धोखाधड़ी होने के बाद ग्राहक पंचायत समिति में इसकी शिकायतें दर्ज की जाती हैं।

Created On :   3 Oct 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story