शहर में हो रही दूषित जलापूर्ति

Contaminated water supply in Risod city
शहर में हो रही दूषित जलापूर्ति
रिसोड़ शहर में हो रही दूषित जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, रिसोड़ | शहर के अनेक प्रभागाें में इन दिनों दूषित जलापूर्ति होने से नागरिकों का स्वास्थ खतरे में पड़ गया है । नगरपालिका की नल योजना के अंतर्गत शहर में पिछले अनेक दिन से मटमैले और दूषित जल की आपुर्ति शुरु होने की शिकायतें नगर प्रशासन की ओर किए जाने के बावजुद नगर परिषद के जलापुर्ति अधिकारी ने अब तक किसी भी प्रकार की दखल नही ली । शहर के रामकृष्ण बाबा मंदिर परिसर समेत रामनगर, गौसपुरा, इंदिरानगर, संत तुकाराम नगर, आसनगल्ली आदी क्षेत्रों में मटमैले और दूषित जल की आपुर्ति नलों मंे हो रही है । इस गंदे पानी से उक्त परिसर के नागरिकों का स्वास्थ खतरे में पड़ गया है । दूषित जल पीने से परिसर के नागरिक और बालकांे के स्वास्थ पर विपरीत परिणाम हो रहा है । जलजन्य बीमारी समेत त्वचारोग और विविध बीमारियाँ नागरिकों को होने की शिकायतें बढ़ने के बावजुद नगर पालिका प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहा है । इस कारण भाजप सोशल मीडिया तहसीलाध्यक्ष संदीप गुंजकर, युवा मोर्चा भारत गुंजकर, दीपक गिराम, रामदास दांडेकर, नितिन मानकर, अरुण शिंदे, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओरसे एक ज्ञापन भी सम्बंधितों को सौंपा गया ।

Created On :   8 July 2022 10:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story