- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एम्स के डायरेक्टर सहित 4 को अवमानना...
एम्स के डायरेक्टर सहित 4 को अवमानना नोटिस, 3 डॉक्टरों को कार्यमुक्त करने का मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) द्वारा दिए गए अंतरिम आदेश के बाद भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के 3 डॉक्टरों को कार्यमुक्त करने पर डायरेक्टर डॉ.सरमन सिंह सहित 4 को अवमानना के आरोप में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कैट के न्यायिक सदस्य रमेश कुमार ने उन सभी को 1 दिसंबर को होने वाली अगली सुनवाई पर हाजिर होकर जवाब देने कहा गया है।
यह है पूरा मामला-
यह मामला भोपाल निवासी डॉ.अजय सिंह बघेल, डॉ.शक्ति सिंह परिहार व डॉ.अमित वर्मा की ओर से दायर किया गया है। आवेदकों का कहना है कि कैट ने 29 मई 2019 को उनकी सेवाएं बहाल रखने कहा था। इस अंतरिम आदेश के बाद उनकी सेवाएं बहाल रखते हुए वेतन भी दिया गया। विगत 3 अगस्त 2019 को अचानक उनकी सेवाएं समाप्त करके उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। आवेदकों का आरोप है कि कैट का अंतरिम आदेश होने के बाद भी उन्हें सेवा से कार्यमुक्त करना अवमानना की श्रेणी में आता है। मामले में एम्स के डायरेक्टर डॉ.सरमन सिंह, गौरव द्विवेदी, डॉ.मनीषा श्रीवास्तव और डॉ. दानिश जावेद के खिलाफ अवमानना कार्रवाई चलाए जाने की प्रार्थना अधिकरण से की गई है। आवेदकों की ओर से अधिवक्ता एनएस रूपराह ने प्रारंभिक सुनवाई के दौरान पक्ष रखा। सुनवाई के बाद अधिकरण ने चारों अनावेदकों को नोटिस जारी कर उन्हें 1 दिसंबर को हाजिर होने के निर्देश दिए। याचिका दायर की गई है।
Created On :   10 Oct 2019 10:38 PM IST