भास्कर गरबा 2017 : दूसरे दिन फिल्मी लुक में नजर आए कंटेस्टेंट

contestant comes with bollywood look in nagpur garba see photos
भास्कर गरबा 2017 : दूसरे दिन फिल्मी लुक में नजर आए कंटेस्टेंट
भास्कर गरबा 2017 : दूसरे दिन फिल्मी लुक में नजर आए कंटेस्टेंट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। संतरानगरी में जारी भास्कर गरबा महोत्सव के दूसरे दिए भी पार्टिसिपेंट्स का उत्साह देखने लायक था। फिल्मी लुक,स्टाइल और गानों पर उनकी जुगलबंदी अलग ही थी। डिजाइनर ड्रेसेस और खूबसूरत एसेसरीज के साथ प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम पर आधारित ड्रेस में एक से बढ़कर एक गरबा किया।

कस्तूरचंद पार्क में आयोजित गरबे में लोगों ने जमकर गरबा खेला। मां भवानी की आरती के साथ गरबा शुरू हुआ। रंग मिलन ग्रुप के गौतम शिकारी और राजन शिकारी ने महाआरती से शुरुआत की। दीप लेकर की मां की आरतीहाथ में दीप लिए प्रतिभागियों ने मां अंबे की आरती की। इलके बाद बॉलीवुड गीतों और गरबा रास ने हर किसी का मन मोह लिया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक गरबों के साथ हिट नंबर्स पर भी गरबे किए। फैशन और स्टाइल का तड़का भी जोरदार रहा। साड़ी के फॉल सा, मेरे रश्के कमर, मच गया शोर सारी नगरी रे, अंबे मां और कई बॉलीवुड गीतों पर फ्यूजन का तड़का लगा। 

स्पेशल ग्रुप्स का जलवा
भास्कर गरबा महोत्सव का दूसरा दिन उन स्पेशल ग्रुप्स के नाम रहा जो सबसे अलग दिखने के लिए खूबसूरत गेटअप में आए थे। कोई मराठी वेशभूषा में नजर आ रहा था, तो कोई पगड़ी और धोती पहने राजस्थानी रंग में रंगा हुआ था। जनरल सर्किल में भी हजारों लोगों ने सपरिवार गरबा खेला। फूड जोन में भी अच्छी भीड़ रही। कोई अपने सिर पर ‘प्राप्स’ और ‘कैप्स’ में शिवलिंग बनाकर आया तो कोई कृष्ण बन नीले रंग में छाया। भास्कर गरबा की खासियत है कि प्रतिभागी गरबा तो खेलते ही हैं, सोशल मैसेज भी देते हैं। ऐसे ही कई प्रतिभागी सोशल मैसेज देते दिखे। किसी ने बेटी बचाओ का संदेश दिया तो किसी ने सेव वॉटर और स्वच्छ भारत का। 

फैशन का नया ट्रेंड 
गरबे के लिए लड़के-लड़कियां स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियों ने थीम पर बेस्ड मेकअप करवाया तो कुछ ने डिफरेंट टैटू का इस्तेमाल किया। मेकअप और ड्रेस के अनुसार ही हेयर स्टाइल भी बनाई।

ये हैं स्पांसर
कार्यक्रम के स्पांसर गो गैस, बैंक ऑफ इंडिया, LIC, बेवरेज पार्टनर कोकाकोला, अमल्या, डिजिटल सेक्योरिटी पार्टनर, सिल्वर सेक्योरिटी सॉल्यूशन, गिफ्ट पार्टनर क्रीम कॉर्नर, जूमकार, चिक ब्यूटी पार्लर, रोकड़े ज्वेलर्स, निराली कुकरी क्लासेज, चैनल पार्टनर यूसीएन, ईवेंट पार्टनर शो बिज, द चीप साइिकल स्टोर हैं।

विजेता सम्मानित
सोशल थीम: पायल धपोड़कर 
अर्ली बर्ड : डॉ. राजकन्या चंदनवार
मि.हैंडसम : गौरव देशमुख, विवेक कुंभारे
इन्नोवेटिव थीम: सत्यनारायण मुसद्दी
मिस गार्जियंस: कोमल चंदनखेड़े, जयश्री समरित 
बेस्ट जोड़ी: विशाल व कश्मीरा ,पंकज ढोबले व विवेक कुंभारे 
 

Created On :   28 Sept 2017 11:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story