- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- ठेका लिया खारडी-भारडी का और चिकमोह...
ठेका लिया खारडी-भारडी का और चिकमोह घाट में हो रहा उत्खनन
डिजिटल डेस्क, वर्धा, संजयकुमार ओझा| जिले के हिंगणघाट तहसील के खारडी-भारडी घाट का जिला खनिकर्म विभाग ने अधिकृत ठेका दिया है। मगर ठेकेदार द्वारा चतुराई से चिकमोह घाट में अवैध उत्खन्नन किया जा रहा है। रोजाना करीब 200 ट्रकों से अवैध रूप से रेती की ढुलाई की जा रही है। भाजपा के जनप्रतिनिधि द्वारा खारडी-भारडी घाट के भागीदारी में ठेका लिया गया है। रोजाना अवैध रेत ढुलाई करने के बावजूद जिला प्रशासन हिंगणघाट के विभाग के उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार मूकदर्शन बने होने का आरोप नागिरकों द्वारा लगाया जा रहा है। जिले के हिंगणघाट तहसील के खारडी-भारडी रेती घाट का ठेका लक्ष्मी इन्फ्रा की ओर से बिरबल सिंह दमडूसिंह गौतम ने ई-टेंडर द्वारा लिया था।
जनप्रतिनिधि ने लिया है ठेका, अधिकारी की चुप्पी
जिले के हिंगणघाट तहसील के दर्जनभर रेती घाट है। मगर ई-टेंडरो के नाम के लिए सिर्फ एक रेती घाट का ठेका लाया जाता है। जिसमें हिंगणघाट के जनप्रतिनिधियों का सहभाग है। बगैर ठेका से रेती घाटों से रेत का उत्खनन किए जाता है. हिंगणघाट तहसीलों में रोजाना दर्जनों ट्रक रेती घाट से रेती की ढुलाई की जा रही है। फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
इस रेती घाट के खारडी के सर्वे नंबर 1,2,3,12/3, भारडी के सर्वे नंबर 2,3,4,5,6,7 इन के सर्वे नंबरों से रेती घाट से रेत उत्खनन किया जा सकता है। दोनों रेती घाट के 2.8 हेक्टयर व 4 हजार 947 ब्रास है। इस रेती घाट का ठेका लिया थ मगर ठेकेदार द्वारा चिकमोह रेती घाट से रेती की ढुलाई की जा रही है।
चिकमोह रेती घाट का ठेका नहीं दिया गया है। चिकमोह रेती घाट में सेंक्शन पंप लगी बोट, ट्रेजर बोट से अवैध उत्खनन हो रहा है। चिकमोह रेती घाट में 6 पोकलैंड मशीन से रेती उत्खनन किया जा रहा है। बगैर रायल्टी से रोजाना ट्रक से रेती ढुलाई की जा रही है। अगर किसी ने रायल्टी मांगा तो खारडी-भारडी रेती घाट की रायल्टी बता दी जाती है। इस तरह से घेलमेल लग रहा है।
रेती घाट पर सीसीटीवी जरूरी
जिले की 8 तहसील के रेती घाट पर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी लगाना जरूरी है। जिले के 39 रेती घाट पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी नहीं लगाया गया है। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। सभी रेती घाटों में अवैध रेत उत्खनन के लिए खुले छोड़ गया है।
दस्ता करता है औचक निरीक्षण
जिले के हिंगणघाट तहसील में खारडी-भारडी रेती घाट का अधिकृत ठेका दिया गया है। रेती घाट पर चेक पोस्ट है। अगर चिकमोह घाट से अवैध उत्खनन हो रहा होगा तो प्रशासन द्वारा दल को औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देश देंगे।
- सतीश म्हसाड, तहसीलदार, हिंगणघाट तहसील.
Created On :   28 April 2022 6:34 PM IST