- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सौतेले व्यवहार से त्रस्त ठेकेदार...
सौतेले व्यवहार से त्रस्त ठेकेदार करेंगे कामबंद
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महावितरण कंपनी में सेवा दे रहे ठेकेदार व बेरोजगार अभियंता ऊर्जा विभाग के सौतेले व्यवहार से त्रस्त हैं। महापारेषण के ठेकेदारों पर मेहरबानी दिखाते हुए जीएसटी व सप्लाई का 60 फीसदी भुगतान कर महावितरण के ठेकेदारों के भुगतान में विलंब करने का आरोप लगाया गया है। साल 2019-20 का कास्ट डाटा नहीं बढ़ाए जाने से काम घाटे का सौदा साबित होने की शिकायत है। बिल के भुगतान में विलंब और कास्ट डाटा में वृद्धि नहीं करने पर अगले सप्ताह से काम बंद आंदोलन करने की दी इलेक्ट्रिकल कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन की अध्यक्ष देवा ढोरे ने पत्र परिषद में चेतावनी दी।
महंगाई बढ़ी, काम के रेट वही
महावितरण नए काम तथा अन्य योजना जैसे एम्पानेलमेंट, डीपी, डीसी, एचवीडीएस, ब्रेक डाउन मेंटेनेंस आदि काम ठेकेदारों के माध्यम से करती है। साल 2019-20 के रेट से यह काम किए जा रहे हैं। 3 साल में महंगाई बढ़ने से ट्रांसफार्मर, स्टील, एल्यूमिनियम कंडक्टर, केबल, एमएस फैब्रिक्स के रेट और मजदूरी बढ़ गई है। महंगाई बढ़ने के कारण पुराने रेट पर काम करना घाटे का सौदा साबित हो रहा है। रेट बढ़ाने की सरकार से मांग की गई है।
संकट में साथ देकर भी भुगतान में विलंब
ठेकेदारों ने बताया कि कोविड काल में उन्होंने महावितरण के कंधे से कंधा मिलाकर संकट में साथ दिया। प्राकृतिक आपदा में समय-समय पर साथ रहा। इसके बावजूद बिल के भुगतान में विलंब किया जा रहा है। आर्थिक संकट के कारण ठेकदारों को काम करना मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री से लगातार पत्राचार करने पर भी प्रतिसाद नहीं मिला है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए अगले सप्ताह से काम बंद आंदोलन करने का निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई है। पत्र परिषद में एसोसिएशन के सचिव अनिल मानापुरे, उपाध्यक्ष रमेश कनोजिया, राजेश पंजवानी, सुनील कोल्हे, रवींद्र देशमुख, नरेंद्र पहाडे, कमलाकर राऊत, प्रशांत पींगले, अशोक पराड तथा सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Created On :   13 Feb 2022 3:54 PM IST