- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों का ठेका,...
साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों का ठेका, फिर भी एसटी बसों में गंदगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक निजी कंपनी के कंधों पर एसटी बसों की सफाई का जिम्मा दिया गया है, लेकिन नियमित सफाई नहीं होने से यात्रियों को गंदगी में सफर करना पड़ रहा है। निजी कंपनी को इसके लिए करोड़ों रुपए दिए गए हैं। राज्य भर में चलनेवाली एसटी की लाल, हरी व शिवशाही बसों के रख-रखाव का जिम्मा एक निजी कंपनी को 4 हजार करोड़ में दिया गया है। कंपनी की ओर से शहरी स्तर पर स्टैंड व बसों की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी रखे गए हैं। नागपुर गणेशपेठ बस स्टैंड की बात करें तो यहां रोजाना 134 बसें रोजाना विभिन्न मार्गों पर जाती हैं। दिन भर घूमने के बाद यह बसें रात में स्टैंड परिसर में खड़ी कर दी जाती हैं। फिर सुबह नए सफर पर निकलती हैं। दिन भर में मीलों सफर तय करने के दौरान ये बसें ग्रामीण इलाकों से भी गुजरती हैं। इस कारण ऊपर धूल-मिट्टी की परत तो अंदर कूड़ा-कचरा भर जाता है। ऐसे में नये सफर के लिए बसों को प्रति दिन साफ करना अपेक्षित है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सूत्रों की मानें तो कई बसें रोजाना बिना सफाई के ही सफर पर निकलती हैं, इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासकीय अधिकारी संबंधित सफाई कर्मचारियों को कुछ नहीं बोल रहे हैं।
सेहत को लेकर शंका : गणेशपेठ बस स्टैंड में करीब 34 एसी यानी शिवशाही बसें हैं। दिन भर के सफर से पर्दों व सीट पर डस्ट जम जाती है। इन्हें साफ करना जरूरी रहता है, लेकिन कई बार साफ नहीं किया जाता है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की आशंका बनी रहती है।
आंखों देखा हाल
शनिवार को दिन भर बिना साफ-सफाई कई बसें सफर पर निकलती रहीं। दोपहर 3 बजे के आस-पास नागपुर से वरुड जानेवाली बस क्रमांक एमएच 40 वाय 5610 व नागपुर से पुणे जानेवाली एमएच 14 बीटी 4401 तथा नागपुर से राजनांदगांव जानेवाली बस नंबर एमएच 40 बीटी 5967 बिना सफाई के ही गंतव्य की ओर निकली थी, जबकि गंदगी के कारण इसके यात्री परेशान रहे।
अनिल आमनेरकर, डिपो मैनेजर, गणेशपेठ बस स्टैंड के मुताबिक प्रति दिन साफ-सपाई के बाद ही बसें सफर पर निकलती हैं। बसों का नियमित निरीक्षण भी होता है। यदि किसी बस में साफ-सफाई नहीं दिखी तो संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाया जाता है। गलती से ही बिना सफाई कोई बस निकलती है।
Created On :   8 Dec 2019 6:05 PM IST