धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल, एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

controversy about Conversion, case registered against a man
धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल, एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
धर्मांतरण को लेकर मचा बवाल, एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क परासिया/ छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शिवपुरी में धर्मातरण को लेकर जमकर बवाल मच गया। तीन दिन से चल रही पूजा पाठ के बाद क्षेत्रीय लोगों ने विरोध जताया, उसके बाद पुलिस ने पहुंचकर समझाइश दी और इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर से ही झुर्रे बस्ती के पास स्थित एक खेत के मकान में धार्मिक आयोजन हो रहे थे। मंगलवार को इसी स्थान पर एक भोज का आयोजन भी किया गया, जसमें परासिया से कुछ लोग शामिल हुए और धार्मिक साहित्य भी बांटे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर थाने में बुलाया। शिकायत के बाद देर रात पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
50 हजार का प्रलोभन दे रहा था आरोपी
झुर्रे निवासी संदीप धुर्वे ने आरोप लगाया कि आरोपी शिवराज उइके ने उसे धर्मांतरण करने के लिए 50 हजार रुपए का लालच दिया। यह दावा किया कि धर्मांतरण के बाद हर महीने कुछ न कुछ मिलता रहेगा। संदीप ने पहले क्षेत्रीय लोगों को जानकारी दी और बाद में रावनवाड़ा थाना शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में परासिया व चांदामेटा के लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं।
धर्मांतरण के चलते हो चुकी है हत्या
झुर्रे के मामले से साफ हो गया कि कोयलांचल के आदिवासी क्षेत्र में धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाले लोग सक्रिय हैं। इसी साल क्षेत्र के शंकरगढ़ में जबरदस्ती धर्मांतरण का दबाव बनाने के कारण एक महिला ने अपने पति विमल सिंह की हत्या कर दी थी। आरोपी महिला के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण लंबित है।
इनका है कहना...
धर्मांतरण की शिकायत के बाद लोगों को पुलिस ने समझाइश दी है और एक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-नवोदिता सोनी, थाना प्रभारी रावनवाड़ा।

 

Created On :   28 Dec 2017 1:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story