एजुकेशन सोसाइटी और शिक्षकों के बीच विवाद- एक दूसरे पर फेंका मिर्ची पाउडर

Controversy between Education Society and teachers,Thrown pepper powder
एजुकेशन सोसाइटी और शिक्षकों के बीच विवाद- एक दूसरे पर फेंका मिर्ची पाउडर
एजुकेशन सोसाइटी और शिक्षकों के बीच विवाद- एक दूसरे पर फेंका मिर्ची पाउडर

डिजिटल डेस्क चांदामेटा/परासिया। चांदामेटा के फ्लावरवेल स्कूल में एजुकेशन सोसाइटी सदस्यों और टीचर्स स्टाफ के बीच बुधवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मिर्ची झोंकने और मारपीट का आरोप लगाया है। एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष पूरन राजलानी कहते हैं कि बुधवार को दोपहर कलेक्टर और तहसीलदार के निर्देश पर स्कूल का चार्ज लेने सोसाइटी मेंबर पिंकेश पटोरिया पुलिस बल के साथ स्कूल पहुुंच थेे। प्राचार्य कक्ष का ताला खोलने के लिए स्टाफ से चाबी नहीं मिली तो उसे तोडऩे का प्रयास किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ ने आकर उन्हें ताला तोडऩे से रोका। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच और झूमाझपटी होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।
एक घंटे तक हुआ जमकर हंगामा
चांदामेटा फ्लावरवेल स्कूल में रिजल्ट बनाने का काम शुरू हैं। इस दौरान स्कूल का चार्ज लेने पहुुचे सोसाइटी सदस्यों और शिक्षकों के बीच विवाद का हंगामा एक घंटे तक चलता रहा। मामला जब झूमाझपटी तक पहुंचा, तो पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को थाना ले आई। यहां एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यों ने दो शिक्षकों और एक शिक्षिका के पति के खिलाफ शिकायत दर्जं कराई है। वहीं स्कूल की शिक्षिका दुर्गा बुनकर ने भी सोसाइटी सदस्यों के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित आवेदन दिया है।
विवाद में मिर्ची पाउडर फेंका
फ्लावरवेल स्कूल में हंगामे के दौरान मिर्ची पाउडर का उपयोग हुआ है। इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर मिर्ची पाउडर झोंकने का आरोप लगा रहे हंै। सोसाइटी सदस्यों का आरोप है कि स्कूल की शिक्षिका दुर्गा बुनकर ने विवाद करते हुए उनके ऊपर मिर्च पाउडर फेंका है। वहीं दूसरी ओर शिक्षिका का आरोप है कि सोसाइटी सदस्यों के साथ आई स्कूल की एक अन्य शिक्षिका बिरजानंदनी ने टीचर्स स्टाफ के ऊपर मिर्च पाउडर डाला है।
इनका कहना है---
एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष पूरन राजलानी ने स्कूल की शिक्षिका योगिता जावरकर, दुर्गा बुनकर और अहसान कुरैशी के खिलाफ शिकायत की है। तीनों के खिलाफ आइपीसी की धारा 34, 294, 323, 506 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दुर्गा बुनकर ने भी पूरन राजलानी के खिलाफ शिकायत की है।
--- मोहन सिंह मर्सकोले, टीआई, चांदामेटा

 

Created On :   5 April 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story