- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डोंंबिवली शाखा से एकनाथ...
डोंंबिवली शाखा से एकनाथ शिंदे-श्रीकांत शिंदे की तस्वीर हटाने पर विवाद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के दो गुटों में चल रही लड़ाई शाखाओं तक पहुंच गई हैं। मंगलवार को ठाणे के डोंबिवली इलाके की शिवसेना शाखा में उद्धव ठाकरे समर्थक और एकनाथ शिंदे समर्थक शिवसैनिकों में झड़प हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। विवाद तब शुरू हुआ जब उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसैनिकों ने पार्टी ऑफिस से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे और स्थानीय सांसद श्रीकांत शिंदे की तस्वीर हटा दी। शिंदे समर्थकों को इसकी सूचना मिली तो वे भी कार्यालय में पहुंच गए और उद्धव ठाकरे की तस्वीर के बगल में लगी इन तस्वीरों को फिर से लगा दिया। इसके बाद उद्धव ठाकरे समर्थक शिवसैनिक एक बार फिर पार्टी कार्यालय में पहुंचे और दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों गुट धक्का मुक्की करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही आनन फानन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी
Created On :   2 Aug 2022 10:08 PM IST