- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- थप्पड़ मारने वाले विधायक पर घमासान,...
थप्पड़ मारने वाले विधायक पर घमासान, मुख्यमंत्री ने कहा- गिरफ्तारी न हो, इस बारे में सूचना देंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शिवसेना विधायक नितीन देशमुख द्वारा एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 (ए) के तहत विधायक पर मामला दर्ज किया है। यह मामला बुधवार को विधान परिषद में गर्माया। मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे इसकी जानकारी लेंगे। उन्होंने आश्वस्त कराया कि किसी पर अत्याचार नहीं होगा। गिरफ्तारी न हो, इस बारे में भी सूचना देंगे। शिवसेना ठाकरे गट के नेता अनिल परब ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों को संरक्षण के तहत मिला गया इस अधिकार का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीसी 353 (ए) में बदलाव की जरुरत है। सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा संरक्षण मिलना चाहिए। उतना ही विधायकों की सुरक्षा भी है। मंगलवार को नितीन देशमुख के साथ घटित प्रकरण का उल्लेख करते हुए अनिल परब ने बताया कि मंगलवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे के बंगले पर बैठक की थी। इस बैठक के लिए नितीन देशमुख आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें चौराहे पर रोक लिया। देशमुख ने विधानसभा का बैच भी दिखाया, लेकिन पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे बैच बाजार में हजार मिलते हैं। आईडी दिखाने को कहा। देशमुख वापस चले गए। बाद में आए तो पास लेकर आने को कहा। फिर कहा कि पास की जरूरत नहीं है। इसे लेकर तू-तू-मैं-मैं हुई। अधिकारी धमकी देते हुए कहा कि अंदर डाल दूंगा। आखिर वह अधिकारी है कौन? सबको पता है कि सिर्फ विधानभवन परिसर में प्रवेश के लिए पास की जरूरत होती है, बाहर नहीं। फिर भी अधिकारी अड़े रहे। इस विवाद के बाद पुलिस ने नितीन देशमुख के खिलाफ रात में 353 ए के तहत मामला दर्ज किया। अगर एक कॉन्स्टेबल भी 353 का डर दिखाता है तो विधायकों ने काम कैसे करना चाहिए। परब ने मांग की कि नितीन देशमुख पर दायर 353 (ए) रद्द किया जाएगा। इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील ने भी अधिकारियों की धमकी का हवाला देते हुए कहा कि एक कोतवाल भी विधायक को 353 की धमकी देता है।
Created On :   29 Dec 2022 5:28 PM IST