महिला ने ऑफिस में घुसकर नपाकर्मी को मारे थप्पड़

Controversy over water between woman and municipal staff
महिला ने ऑफिस में घुसकर नपाकर्मी को मारे थप्पड़
महिला ने ऑफिस में घुसकर नपाकर्मी को मारे थप्पड़

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। शहर के सुभाष वार्ड की एक महिला ने बुधवार की सुबह नपा कार्यालय में नपाकर्मी की कॉलर पकड़ी और थप्पड़ भी जड़ दिए। महिला ने पहले वार्ड में नपाकर्मी के साथ बदतमीजी की उसका मोबाइल भी छीन लिया था।बताया जाता है कि वार्ड में चार माह से पानी न आने से महिला काफी क्षुब्ध थी । इस घटना से आक्रोशित नपा कर्मियों ने पुलिस थाने में पहुंचकर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने नपाकर्मी वाटर सप्लायर लीलाधर पिता दशरथ हेड़ाउ की रिपोर्ट पर कंचनाबाई ओमकार चांदे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 332 और 353 के तहत मामला दर्ज किया।
यह है मामला
नगर पालिका में वाटर सप्लायर पद पर कार्यरत लीलाधर हेड़ाउ ने बताया कि सुभाष वार्ड के गायत्री कॉलोनी क्षेत्र में विगत तीन-चार महीने से जलापूर्ति ठप पड़ी है। बुधवार की सुबह सीएमओ आरके इवनाती ने मौके पर जाकर टंकी से जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। यहां मौजूद कंचनाबाई ने लीलाधर से विवाद करते हुए मोबाइल छीन लिया। महिला के तेवर देख लीलाधर नपा कार्यालय पहुंच गया। यहां उसने विभाग प्रभारी दौलत क्षीरसागर से महिला की शिकायत की। इसी दौरान कंचनाबाई भी नपा कार्यालय पहुंच गई। कंचनाबाई ने लीलाधर की कालर पकड़ ली। उसे थप्पड़ मारे और खींचते हुए सीएमओ के चेंबर तक ले गई।
नपाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
नपा कार्यालय में नपाकर्मी के साथ हुए विवाद से आक्रोशित नपा के अधिकारी-कर्मचारी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी और एसडीएम में ज्ञापन सौंपकर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, महिला आयोग, मानव संसाधन विभाग, नगरीय प्रशासन उप संचालक सहित कलेक्टर को शिकायतें भेजी।
इनका कहना
-नपाकर्मी की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला कायम किया गया है। नपा के सीसीटीवी कैमरे में घटना के स्पष्ट फुटेज आए हैं। पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है।
-भूपेन्द्र गुलबांके, टीआई, पुलिस थाना पांढुर्ना।
-यह घटना शर्मनाक है। महिला ने नपाकर्मी के साथ मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। यह आपराधिक कृत्य है।
-आरके ईवनाती, सीएमओ, नपाप पांढुर्ना।
- मैंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। पुलिस थाने में महिला के खिलाफ  मामला भी दर्ज हो गया है।
-प्रवीण पालीवाल, अध्यक्ष, नपाप पांढुर्ना।

 

Created On :   30 Nov 2017 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story