पटवारी परीक्षा देने पहुँची महिला से विवाद

माढ़ोताल थाने में परीक्षा केंद्र संचालक के खिलाफ दी शिकायत पटवारी परीक्षा देने पहुँची महिला से विवाद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज में रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुँची महिला पर समय से न पहुँचने का आरोप लगाते हुए प्रवेश नहीं दिया गया। इस बात को लेकर परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ। इस मामले में पीडि़त महिला ने माढ़ोताल थाने में शिकायत देकर परीक्षा केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।
जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी प्रतिक्षा दुबे ने थाने में शिकायत देकर बताया कि पटवारी परीक्षा के लिए उसे पाटन बायपास स्थित लक्ष्मीबाई साहू इंस्टीट्यूट केंद्र मिला था। उक्त परीक्षा रविवार दोपहर ढाई से 5 बजे तक आयोजित होना थी। उसके बड़े पिताजी का निधन होने के कारण वह अपने भाई के साथ परीक्षा केंद्र में कुछ विलंब से 2 बजकर 10 मिनिट पर पहुँची तो उसे केंद्र में प्रवेश देने से रोक दिया गया। वहीं केंद्र संचालक का कहना था कि 2 बजे परीक्षा की लॉग-इन हो चुकी थी इसलिए महिला को प्रवेश नहीं दिया गया। इस मामले में महिला ने कार्रवाई की माँग की है। उधर टीआई रीना पांडे का कहना है कि शिकायत को जाँच में लिया गया है।
 

Created On :   17 April 2023 6:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story