केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय बनने से सहकारिता आंदोलन और आगे बढ़ेगा - राज्यमंत्री डॉ कराड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ भागवत कराड ने कहा कि महाराष्ट्र के ही नहीं बल्कि देश के विकास में सहकारिता आंदोलन का बड़ा योगदान है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि केन्द्र में सहकारिता का स्वंतत्र मंत्रालय बनने से सहिकारिता के अच्छे दिन आयेंगे और गरीबों को उसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन को बाधित कर सकती है। राष्ट्रीय सहकारी संघ तथा कोल्हापुर की रवलनाथ को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस सोसायटी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक समारोह में दिल्ली के कोविड योद्धाओं के परिवार के सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। राज्यमंत्री डॉ कराड ने कोविड योद्धाओं के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता आंदोलन से ही महाराष्ट्र और गुजरात आगे बढे है। अब केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय बनने से इस आंदोलन को और बल मिलेगा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य डॉ ज्ञानेश्वर मुले ने कहा कि देश के एक कोने में स्थित रवलनाथ सोसायटी ने दिल्ली के कोरोना योद्धाओं के परिवार के सदस्यों को पुरस्कृत करके सामाजिक दायित्व के निर्वहन की परंपरा को कायम रखा है। इस दौरान सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष एम एल चौगुले ने संस्था के 25 वर्ष के सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला। समारोह में कोविड योद्धाओं के 13 परिवार के सदस्यों को प्रत्येकी 10 हजार नकद और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
Created On :   11 March 2022 9:43 PM IST