- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पोल्यूशन कम करने में आगे रहा कोराड़ी...
पोल्यूशन कम करने में आगे रहा कोराड़ी बिजलीघर , पर्यावरण मानक पर उतरा खरा

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने महाजेनको के कोराड़ी बिजलीघर को 5 स्टार की रेटिंग दी है। खापरखेड़ा की 500 मेगावाट की इकाई क्रमांक 5 को भी 5 स्टार रेटिंग दी गई, जबकि चंद्रपुर के बिजलीघर को 4 स्टार रेटिंग मिली है। हाल ही में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने उद्योग भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महाजेनको को रेटिंग का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
पर्यावरण मानकों की होती है जांच
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नियंत्रण मंडल नियमित रूप से बिजलीघरों से निकलने वाले धुएं का नमूना लेता है। पर्यावरण मानकों पर ये कितने खरे हैं इसकी जांच करता है। नमूनों की रिपोर्ट के आधार पर ही यह रेटिंग दी गई है। महाजेनको ने बताया कि 14 अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री ने कोराड़ी के 660 मेगावाट की इकाई का लोकार्पण किया था।
प्रयोग हुए सफल,आर्थिक बचत भी हुई
कोराड़ी बिजलीघर के मुख्य अभियंता अभय हिरणे तथा उनके दल ने शुरू से ही पर्यावरण मानकों को ध्यान में रखकर सुपर क्रिटिकल तकनीक के अनुसार कोयला, तेल व रासायनिक पदार्थों का प्रयोग किया।उनके प्रयास सफल हुए और इससे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक बचत भी संभव हुई है। कोराड़ी बिजलीघर के अलावा प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने राज्य के उद्योगों को प्रदूषण युक्त वायु के उत्सर्जन के अनुसार 1 स्टार से 5 स्टार तक रेटिंग दी है। जो मानक के अनुसार है।
अधिक पोल्यूशन वाले को मिली सबसे कम रेटिंग
अधिक वायु प्रदूषण करने वाले को 1 तथा कम प्रदूषित करने वाले उद्योग को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। बिजलीघरों के अच्छे प्रदर्शन के लिए महानिर्मिति के प्रबंध निदेशक बिपिन माली, निदेशक संचालन चंद्रकांत थोटवे व कार्यकारी निदेशक राजू बुरडे ने कोराड़ी, खापरखेड़ा व चंद्रपुर के मुख्य अभियंता क्रमश: अभय हिरणे, राजेश पाटील व जयंत बोबडे तथा यहां कार्यरत अधिकारी अभियंता व कर्मचारी, तकनीशियन, पर्यावरण विभाग केमिस्ट तथा मुख्य प्रबंधक पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा डा. नितीन वाघ का अभिनंदन किया है।
Created On :   2 April 2018 4:00 PM IST