- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कॉर्न फेस्टिवल में 100 तरीकों से...
कॉर्न फेस्टिवल में 100 तरीकों से बने मक्का के व्यंजन होंगे आकर्षण का केन्द्र

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कॉर्न फेस्टिवल का दूसरा बड़ा आयोजन दिसंबर में होगा। प्रशासनिक तैयारियों के तहत इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद फेस्टिवल में शामिल होंगे। आयोजन को खास बनाने के लिए अधिकारी विदेशियों को भी कार्यक्रम में लाने की तैयारी कर रहे हंै, ताकि ये जिले के किसानों को मक्का की उन्नत तकनीकों से अवगत कराते हुए जिले में पाई जाने वाली मक्का की प्रजाति का निरीक्षण कर सकें। 13 व 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से मक्का उत्पादक किसान छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय आएंगे। देश के 40 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल वैज्ञानिक कॉर्न फेस्टिवल में हिस्सा लेते हुए किसानों को मक्का की नई किस्मों से अवगत कराएंगे। स्थानीय लोगों को भी मक्का फेस्टिवल में सहभागिता बढ़ाने के लिए फूड स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे। जिसमें से मक्के से बने 100 से ज्यादा व्यंजनों का लुत्फ शहरवासी उठा पाएंगे।
अरिजीत या श्रेया घोषाल देंगे प्रस्तुति-
दो दिवसीय आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक सिंगर श्रेया घोषाल या फिर सिंगर अरिजीत सिंह कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा फेशन शो, एक्जीविसन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
मेक्सिको के किसान भी आएंगे छिंदवाड़ा-
मेक्सिको दुनिया का सबसे बड़ा मक्का उत्पादक देश माना जाता है। यहां के किसानों और वैज्ञानिकों को भी कार्यक्रम में लाने की तैयारी चल रही है। ताकि वे किसानों को मक्का की नई तकनीक और नई किस्मों से खेती किए जाने के तरीकों से अवगत कराएं।
इनका कहना है...
13 व 14 दिसंबर को दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन होगा। जिसमें 40 से ज्यादा वैज्ञानिक छिंदवाड़ा के किसानों को मक्का की नई तकनीक से अवगत कराएंगे।
इच्छित गढ़पाले
आयुक्त, नगर निगम
Created On :   19 Nov 2019 11:01 PM IST