- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 1024 नए मरीज,...
कोरोना : नागपुर में 1024 नए मरीज, यवतमाल में 104, अमरावती में 116 संक्रमित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को शहर में 1024 नमूने पाॅजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 15637 हो चुकी है। इसके साथ ही 37 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 15637 के पार पहुंच गया। कुल 15637 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 112, मेडिकल से 47, एम्स से 152, नीरी से 6, निजी लैब से 337 और एंटीजन से 370 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। नए 37 लोगों की मौतों के साथ मौत का कुल आंकड़ा 549 पर पहुंच गया है। मंगलवार को 281 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 7196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
भंडारा में एक मृत, 28 संक्रमण के शिकार
भंडारा जिले की छह तहसीलों में मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमित पाए गए। भंडारा तहसील के 75 वर्षीय वृध्द की मृत्यु की भी खबर मिली है। नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 596 पर जा पहुंचा है। जबकि नौ लोग दम तोड़ चुके हैं। 368 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। नए मरीजों में भंडारा तहसील के 8, साकोली के 12, तुमसर के 1, मोहाड़ी के 4, पवनी के 1 तथा लाखनी के 2 मरीज शामिल हैं।
यवतमाल में 2 मृत, 104 नए पॉजिटिव
यवतमाल जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मृत्यु के साथ 104 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2342 पर पहुंच गई है। मृतकों में दारव्हा के आठवड़ी बाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष और पुसद के खतीब वार्ड निवासी 46 वर्षीय पुरुष शामिल है। जो नए मरीज मिले हैं, उनमें शहर के 62, दिग्रस के 28, पुसद के 5, कलंब के 8 और उमरखेड़ के 1 मरीज शामिल है। जिले में अब तक 60 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 1578 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
अमरावती में 4 मृत, 116 नए मरीज
अमरावती जिले में चार मरीजों की कोरोना से जान चली गई जबकि 116 नए मरीज भी मिले हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 4045 हो गई है। अब तक 99 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। मृतकों में जाकिर कालोनी निवासी 65 वर्षीय पुरुष, बडनेरा नई बस्ती निवासी 75 वर्षीय पुरुष, चपरासीपुरा निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा धामणगांव रेलवे निवासी 42 वर्षीय पुरुष शामिल है।
वर्धा में 32 नए मरीज
वर्धा जिले में मंगलवार को ३२ नए मरीज पाए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा ४५५ पर पहुंच गया है। ३३७ लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक कोरोना से १० लोगों की मौत हो चुकी है। नए 32 मरीजों में वर्धा शहर, हिंगणघाट, सावंग मेघे, सेवाग्राम, आर्वी, सेलू, सिंदी रेलवे, हमदापुर, समुद्रपुर, देवली तथा पुलगांव तहसील के विभिन्न क्षेत्र के नागरिकों का समावेश है।
गड़चिरोली में 9 नए संक्रमित
गड़चिरोली जिले में मंगलवार को 6 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 849 पर पहुंच गई है। 711 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए मरीजों में गड़चिरोली के 3 पुलिस जवानों के साथ चामोर्शी और आष्टी के 2 तथा सिरोंचा का 1 मरीज शामिल है।
गोंदिया में दो की मौत, 23 संक्रमित
गोंदिया जिले में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा 23 नए मरीज भी मिले हैं। 17 अगस्त की देर रात कटंगीकला निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति तथा 18 अगस्त को तिरोड़ा तहसील के डोंगरगांव/खड़की निवासी 62 वर्षीय मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। जो नए 23 संक्रमित पाए गए हैं, उनमें गोंदिया, तिरोड़ा, गोरेगांव, आमगांव, सड़क अर्जुनी, अर्जुनी मोरगांव तहसील के मरीजों का समावेश है। नए मरीजों के साथ जिले मेंं संक्रमितों की आंकड़ा 744 पर पहुंच गया है।
चंद्रपुर में मिले 44 पॉजिटिव
चंद्रपुर जिले में मंगलवार को 44 नए मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1165 पर पहुंच गया है। अब तक 784 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि 11 लोग जान गंवा चुके हैं।
Created On :   18 Aug 2020 8:58 PM IST