कोरोना : नागपुर में 1036, अमरावती में 91, औरंगाबाद में 292, जलगांव में मिले 595 संक्रमित

Corona: 1036 in Nagpur, 91 in Amravati, 292 in Aurangabad, 595 found in Jalgaon infected
कोरोना : नागपुर में 1036, अमरावती में 91, औरंगाबाद में 292, जलगांव में मिले 595 संक्रमित
कोरोना : नागपुर में 1036, अमरावती में 91, औरंगाबाद में 292, जलगांव में मिले 595 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में शुक्रवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। पहली बार सबसे ज्यादा 1036 मरीज सामने आए हैं। इससे पूर्व 11 अगस्त को 977 नए मरीज मिले थे। शुक्रवार को 27 मरीजों की मौत हुई। 
-1036 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 12745 पर पहुंच गया है। नए मरीजों में 867 शहर और 169 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। 
-पाॅजिटिव नमूनों में से मेयो अस्पताल में 141, मेडिकल में 48, एम्स में 58, नीरी में 7, माफसू में 31, निजी लैब में 354 और एंटीजन टेस्ट में 394 नमूनों की जांच हुई। 
-जिन 27 लोगों की मौत हुई है, उसमें 1 ग्रामीण का, 22 शहर के और 4 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकड़ा 447 पर पहुंच गया है।  
-शुक्रवार को 123 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। कुल 5639 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह हैं मृतक

मेयो होने वाली मौतों में 50 वर्षीय पुरुष, 59 वर्षीय पुरुष म्हाडा कॉलोनी, 61 वर्षीय महिला रवि नगर, 72 वर्षीय पुरुष रहाटे हॉस्पिटल के पास, 22 वर्षीय युवती पुनापुर पारडी, 85 वर्षीय महिला हिंगना, 62 वर्षीय पुरुष बेलतरोड़ी, 42 वर्षीय पुरुष देवी नगर टेका नाका के हैं। मेडिकल में होने वाली मौतों में 90 वर्षीय पुरुष जरीपटका, 52 वर्षीय पुरुष महा भवानी नगर, 53 वर्षीय पुरुष रामटेके नगर, 50 वर्षीय पुरुष वैशाली नगर, 67 वर्षीय पुरुष चंद्रपुर, 45 वर्षी पुरुष बैतुल, 49 वर्षीय महिला शिवाजी नगर, 87 वर्षीय पुरुष ठाकरे हाउस कामठी, 58 वर्षीय पुरुष बजरिया लोधीपुरा शामिल हैं।

अमरावती में 3 की मौत और 91 नए संक्रमित

अमरावती जिले में शुक्रवार को कोरोना के 91 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3558 हो गई। हालांकि इनमें से 2338 स्वस्थ हो गए हैं। 95 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। 

यवतमाल में 1 संक्रमित की मौत, 45 पॉजिटिव

यवतमाल जिले में शुक्रवार को 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई और 45 नए मरीज मिले। अब तक जिले में कोरोना से 54 लोग जान गंवा चुके हैं तथा 2078 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

वर्धा में एक मृत, 10 नए मामले

वर्धा जिले में शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई और 10 नए मरीज मिले। जिले में अब तक 357 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 256 कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक यहां 9 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है।


भंडारा में कारोना से एक और मौत

भंडारा में शुक्रवार को 13 नए संक्रमित पाए जाने से अब यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 476 हो गई है। इस बीच एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 4 हो गई है। 

चंद्रपुर  में संक्रमितों का आंकड़ा 1027  पर

चंद्रपुर जिले में शुक्रवार शाम तक 39 नए मरीज पाए जाने से अब यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1027 पर पहुंच गई है। यहां अब तक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गड़चिरोली में 15 पॉजिटिव मिले

गड़चिरोली जिले में शुक्रवार को  नये 15 कोरोना पॉजिटिव मिलने से यहां अब कुल संक्रमित 816 हो गए हैं। 

गोंदिया में 37 नए  संक्रमित 

गोंदिया जिले में 37 नए मरीज मिलने से अब यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 764 हो गई है। 

जलगांव में 9 मृत, 595 संक्रमित मिले

जलगांव जिले में कोरोना नए रिकार्ड बना रहा है। शुक्रवार को 595 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,131 पर पहुंच गई है। वहीं, 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत होने के बाद मृतकों की संख्या अब 647 हो गई है।

औरंगाबाद में 4 मृत, 292 नए मरीज मिले

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को 292 मरीज और पाए गए। इसी के साथ चार लोगों की कोरोना से जान चली गई। यहां कोरोना के कुल संक्रमित अब 18,259 हो गए हैं, जबकि 576 की मौत हो चुकी है। अब तक 13,474 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं तो 4,209 का इस समय इलाज जारी है।
 

Created On :   14 Aug 2020 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story