- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना : नागपुर में 1152 संक्रमित,...
कोरोना : नागपुर में 1152 संक्रमित, वर्धा की हिंदी यूनिवर्सिटी के 18 छात्र पॉजिटिव, संत सुरेश बाबा का निधन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में पिछले 24 घंटे में 11750 नमूनों की जांच में 1152 संक्रमित आए। साथ ही 6 लोगों की मौत हुई। 695 डिस्चार्ज किए गए। कुल संक्रमित 152812 कुल मृतक 4357 और कुल डिस्चार्ज 139160 हो गए हैं।
तेजी से बढ़े मरीज
अमरावती जिले में पिछले दो दिनों से संक्रमितों की संख्या में कुछ हद तक कमी आई है। जिससे प्रशासन को कुछ राहत मिली है। हालांकि बुधवार को भी यहां 7 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए जान गंवा दी, जबकि 671 नए मरीज पाए गए। उधर वर्धा में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता देखा गया है। बुधवार को यहां 4 मरीजों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। जबकि 174 नए मरीज भी पाए गए।
वर्धा में हिंदी विवि के 18 छात्र निकले पॉजिटिव
वर्धा जिला प्रशासान की ओर से बुधवार को हिंदी विश्वविद्यालय के छात्रावास में किए गए एंटीजेन टेस्ट में 18 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस समय कुल 112 छात्रों की टेस्ट की गई थी।
इसी प्रकार यवतमाल जिले में 2 संक्रमितों की मृत्यु के साथ 155 नए मरीज पाए गए। चंद्रपुर मेें 43, गड़चिरोली में 18, गोंदिया में 24 मरीज पाए गए।
अमरावती संभाग में आई वैक्सीन की दूसरी खेप
अमरावती संभाग के पांच जिलों के लिए मंगलवार देर रात कोरोना वैक्सीन की 93 हजार डोज भेजे गए हैं। इनमें कोविशिल्ड के 62,100 तथा कोवैक्सीन के 30,900 डोज शामिल हैं। संभाग के पांच जिलों में से अमरावती जिले को कुल 31,100 डोज उपलब्ध करवाए गए हैं।
कोरोना से संत सुरेश बाबा का देहांत
अमरावती के फुबगांव के संत सुरेश बाबा का कोरोना के कारण बुधवार को देहांत हो गया। 70 वर्षीय संत सुरेश बाबा के जिले में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, जो उनके देहांत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उनका पार्थिव मांगकर अंतिम संस्कार की इच्छा जताई। लेकिन प्रशासन ने पार्थिव देने से इंकार कर दिया, जिसे लेकर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। जिलाधीश के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
अकोला में 2 की मौत, 431 नए पॉजिटिव
अकोला जिले में बुधवार को 2 कोरोना के मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। इस कारण मृतकों की तादाद अब 374 तक पहुंच गई है, तथा 431 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने से कुल मरीजों की संख्या 17,446 हो गई। 276 लोगों को डिस्चार्ज किए जाने से अब ठीक होने वालों की तादाद 13,163 हो गई है। 3,910 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों और घरों में क्वारेंटाइन होकर इलाज जारी है।
वाशिम जिले में बुधवार को 124 नए संक्रमित पाए जाने से अब कुल मरीज 9,099 हो गई है। मृतकों की संख्या 161 पर स्थिर है। 62 के ठीक होने से अब स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 7,326 हो गई है। 1,451 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।
बुलडाणा जिले में बुधवार को मेहकर निवासी मरीज की मौत हो गई तथा 321 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने से कुल मरीज 19,534 तथा मृतकों की संख्या 195 हो गई है। 294 मरीज ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 16,712 पर पहुंच गई है। 2,627 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है।
Created On :   3 March 2021 9:14 PM IST