- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 1270, अकोला में...
कोरोना : नागपुर में 1270, अकोला में 63 और नाशिक में 991 मिले पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी 1270 नए संक्रमित मिले। बुधवार को भी इतने ही पॉजिटिव मिले थे। संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच चुकी है। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हुई है। अब कुल मृतकों की संख्या 900 के पार हो गई है। इसमें 10 ग्रामीण, 33 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। 1270 नए पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 133, मेडिकल से 118, एम्स से 55, नीरी से 94, निजी लैब से 333 और एंटीजन से 537 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। इन मरीजों में 264 ग्रामीण, 1004 शहर और 2 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 24765 हो गए हैं। गुरुवार को कुल 1054 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 13709 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इनमें 5380 होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 59.61 प्रतिशत तक बढ़ी है।
इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) के 2 लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आए हैं। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 4 कर्मचारियों को पॉजिटिव पाया गया है। मेयो के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के 2 लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव आए हैं। जिस लैब में यह कर्मचारी काम करते हैं, वहीं कोरोना की जांच की जाती है। यहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी। एम्स की डायरेक्टर मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने बताया कि अस्पताल को सैनिटाइज किया गया है।
भंडारा में 70 नए पॉजिटिव, एक मौत
भंडारा. जिले में गुरुवार को कोरोना के 70 नए मरीज पाए गए जबकि एक मरीज की नागपुर में इलाज दौरान मौत हो गई।यहां अब 997 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं
यवतमाल में 5 संक्रमितों की मौत
यवतमाल जिले में 5 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 80 नए मरीज पाए गए। यहां अब तक कोरोना से 75 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 2999 हो गई है।
अमरावती में 93 नए मामले
अमरावती जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93 मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5049 हो गई। यहां अब तक 122 की मौतें भी हो चुकी है।
गोंदिया में एक की मौत, 65 संक्रमित
गोंदिया जिले में गुरुवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 65 नए मरीज पाए गए। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1230 तक पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 16 हो गया है।
वर्धा में 65 संक्रमित
वर्धा जिले में गुरुवार को 65 नए मरीज पाए गए तथा एक मरीज की मौत भी हुई। अब तक यहां 797 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 18 की मौत हो चुकी है।
चंद्रपुर में दो की मौत
चंद्रपुर जिले में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि 132 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। चंद्रपुर में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1799 हो गया। यहां मृतकों की कुल संख्या 22 हो गई है।
गड़चिरोली में 56 कोरोना पॉजिटिव
गड़चिरोली जिले में गुरुवार को कुल 56 पॉजिटिव मरीज पाए गए। इनमें से अकेले चामोर्शी तहसील के 44 मरीज हैं। जिले में अब तक कुल 992 संक्रमित पाए जा चुके हैं।
अकोला में 1 मृत, 63 पॉजिटिव
अकोला में 63 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,693 हो गई है। दोपहर के बाद खेडकर नगर निवासी 58 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हुई है। 20 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज दिया गया। अबतक स्वस्थ्य हो चुके मरीजों की संख्या 3,090 हो गई है। 425 संक्रमितों पर इलाज जारी है।
बुलढाणा में दो की मौत, मिले 62 नए संक्रमित
बुलढाणा में जिले में गुरुवार को 62 नए संक्रमित मरीज मिले तथा दो की मौत हो गई। जिससे कुल संक्रमित 2,806 तथा मृतकों का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है। कोविड सेंटरों में 794 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है।
वाशिम में 2 की मौत, 28 नए संक्रमित
वाशिम जिले में गुरुवार को भी 28 नए संक्रमित मिले तथा जिले में दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 मरीज ठीक होने के बाद घर लौटे। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 1,480 पर पहुंच गया है। अबतक कोरोना की चपेट में 23 की मौत हो चुकी है तथा 355 संक्रमितों पर उपचार जारी है।
नाशिक ज़िले मे मृतकों का आंकड़ा के 813 पार
नाशिक ज़िले में बुधवार 26 अगस्त को 991 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सब को मिलाकर जिले में अब तक कीरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 32049 हो गई। वहीं दिन भर में 708 मरीज़ों ने कोरोना को मात दे दी। अब तक ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 26049 तक पहुंच गई है। बुधवार के दिन 283 नए मरीज़ भी सामने आए हैं। 14 मरीज़ों की मौत होने पर मरने वालों को कुल संख्या 813 हो गई है।
मालेगांव में 105 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव
मालेगांव में यहां 105 मरीज़ों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। वहीं ग्रामीण इलाकों के 55 लोग भी कोरोना बाधित हो गए हैं। एक मरीज़ और एक संदिग्ध की मौत भी हो गई है। उनमे संगमेश्वर का एक पॉजिटिव और झोडगे का एक संदिग्ध था। मरने वालों की संख्या शहर 108 और तहसील में 24 ही गई है। गुरुवार सुबह तक 25 नए मरीज़ सामने आए। 736 मरीज़ों का इलाज हो रहा है, जिनमें करीब 500 मरीज़ घरेलु आइसोलेशन में हैं।
Created On :   27 Aug 2020 9:49 PM IST