CORONA : नागपुर में 1271 पॉजिटिव, जानिए- विदर्भ के जिलों में मरीजों के ताजा आंकड़े

CORONA: 1271 positive in Nagpur, know- latest figures of patients in districts of Vidarbha
CORONA : नागपुर में 1271 पॉजिटिव, जानिए- विदर्भ के जिलों में मरीजों के ताजा आंकड़े
CORONA : नागपुर में 1271 पॉजिटिव, जानिए- विदर्भ के जिलों में मरीजों के ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को जांच के दौरान 1271 संक्रमित पाए गए, तो वहीं 1160 मरीजों के ठीक के बाद उनकी छुट्‌टी कर दी गई। इसके अलावा 7 मरीज कोरोना की जंग हार गए। 

अमरावती में मिले 446 मरीज, 7 की मौत

विदर्भ के सात जिलों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को अमरावती में जहां 446 नए मरीज सामने आए वहीं 7 की मौत भी हुई।  इसी के साथ यवतमाल में 301 नए पॉजिटिव पाए गए तथा तीन की मौत हुई। अन्य जिलों में गोंदिया में 15, चंद्रपुर में 86, भंडारा में 38,  वर्धा में 199 तथा गड़चिरोली में 29 नए मरीज पाए गए। इनमें से वर्धा जिले में पांच की मौत भी हुई।
 

 

Created On :   7 March 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story