- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 14 की मौत,...
कोरोना : नागपुर में 14 की मौत, चंद्रपुर में 2, गड़चिरोली में 2, अकोला में 1 ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में गुरुवार को 24 घंटे में 14 मृत्यु दर्ज की गईं। मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार पार कर चुका है अब तक 3014 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 24 घंटे में 602 नए मरीजों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसमें 402 मरीज शहर के, 139 मरीज ग्रामीण के और 3 जिले के बाहर के है। अब तक नागपुर जिले में 92 हजार 590 मरीजों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। 24 घंटे में 737 मरीज स्वस्थ हुए है। अब तक 83 हजार 633 मरीज स्वस्थ हो चुके है जो कुल संक्रमित मरीजों का 90.33 फीसदी है। शहर के विभिन्न अस्पतालों व घर पर आइसोलेटेड मरीजों की संख्या 5 हजार 943 है। इन दिनों ज्यादातर मरीज किसी प्रकार के लक्षण व कोई परेशानी ना होने पर होम आइसोलेटेड होना पसंद कर रहे हैं।
चंद्रपुर में 2 मृत
चंद्रपुर जिले में 2 लोगों की मृत्यु के साथ कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 211 पर पहुंच गया है। वहीं 212 नए मरीज भी मिले हैं।
अमरावती में 1 ने तोड़ा दम
अमरावती जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से जूझते हुए एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, तथा 47 नए मरीज भी मिले हैं। जिले में अब तक 15,732 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
भंडारा में 1 की मृत्यु
भंडारा जिले में गुरुवार को कोरोना से जूझते हुए एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 7787 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
गड़चिरोली में 2 को लील गया कोरोना
गड़चिरोली जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से जूझते हुए 2 लोगों की मृत्यु हो गई। साथ ही 108 नए मरीज भी मिले हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4973 पर पहुंच गई है।
गोंदिया में 2 ने गंवाई जान
गोंदिया जिले में दो लोग कोरोना से जंग हार गए। साथ ही 81 नए मरीज भी पाए गए हैं। जिले में अब तक 9049 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 7884 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं।
यवतमाल में 4 की मौत, 64 संक्रमित
यवतमाल में जिले में 4 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया तथा 64 नए मरीज भी पाए गए। जिले में अब तक 1756 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 8579 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्धा में एक ने तोड़ा दम
वर्धा में 47 नए मरीज मिलने के साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। अब तक जिले में 5976 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें 5145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं
अकोला में 1 की मौतॉ
अकोला जिले में गुरुवार को एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 267 हो गई है। 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिससे अब तक घर वापसी करनेवाले मरीजों की तादाद बढ़कर 7,432 हो गई है।
बुलढाणा जिले में गुरुवार को 99 नए संक्रमित मरीज मिले। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8,794 पर पहुंच गया है। गुरुवार को कोई मौत न होने से मृतकों का आंकड़ा 117 पर स्थिर रहा।
वाशिम जिले में गुरुवार को 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया, 61 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,257 तथा मृतकों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है।
Created On :   22 Oct 2020 10:17 PM IST