- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 151 पॉजिटिव,...
कोरोना : नागपुर में 151 पॉजिटिव, गड़चिरोली में फिर 35 पुलिस जवानों समेत 38 संक्रमित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और 151 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना में कोरोना मरीजों की सुख्या बढ़कर 4487 और कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है। 102 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 2685 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1520 का उपचार जारी है। पॉजिटिव आए 102 सैंपल में 28 मेयो, 22 मेडिकल, 25 एम्स, 7 नीरी, 16 माफसू की लैब में जांचे गए हैं। 53 सैंपल निजी लैब में पॉजिटिव आए हैं। हालांकि एंटीजन टेस्ट में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया। मेडिकल में बुलढाणा के चिंचोली निवासी 85 वर्षीय पुरुष, अकोला के परसोडी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, टेकानाका निवासी 72 वर्षीय पुरुष, कड़बी चौक सुखजीवन कॉलोनी निवासी 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। मेयो में कामठी के तुमडीपुरा निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कोरोना मरीजों की बढ़ती मौत के कारण रिकवरी रेट में कमी दर्ज हो रही है। शहर में दर्ज 98 मौत में 25 जुलाई के पहले जबकि 73 जुलाई में हुए हैं। जिला सूचना कार्यालय के आकड़ों के अनुसार 13 जुलाई को मरीजों की रिकवरी रेट 65.5 फीसदी थी, जो 28 जुलाई को घटकर 59.83 रह गई है।
गोंदिया में मिले चार नए संक्रमित
गोंदिया जिले में मंगलवार को 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में फुलचूर का 1, देवरी के 2 और अर्जुनी मोरगांव तहसील के 1 मरीज का समावेश है।
अमरावती जिले में 54 नए मरीज
अमरावती जिले में मंगलवार 28 जुलाई को 54 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1825 पर पहुंच गई है। 1288 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जो नए मरीज मिले हैं उनमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों का भी समावेश है।
यवतमाल में 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव
यवतमाल जिले में 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें पांढरकवडा के 31, पुसद के 5, दारव्हा के 3 और दिग्रस के 1 मरीज का समावेश है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 852 पर पहुंच गई है। इनमें से 502 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है।
भंडारा जिले में पुलिस अधिकारी समेत छह संक्रमित
भंडारा जिले में मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी और एक पुलिस कर्मचारी समेत छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 240 पर पहुंच गई है जिनमें से 198 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जो मरीज मिले हैं उनमें भंडारा तहसील के 4 और तुमसर तहसील के 2 लोगों का समावेश है।
वर्धा में 15 मरीजों का इजाफा
वर्धा जिले में मंगलवार को और 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 163 पर पहुंच गया है। इनमें से 103 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल 53 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गड़चिरोली में फिर 35 पुलिस जवानों समेत 38 संक्रमित
राज्य के आखिरी छोर पर बसे गड़चिरोली जिले में मंगलवार को भी 35 पुलिस जवानों समेत 38 संक्रमित मिले हैं। साथ ही एसआरपीएफ के 78 जवान स्वस्थ भी हुए हैं। बाहरी जिलों से छुट्टियां मनाकर लौटे 35 पुलिस जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा धानोरा में 1 और देसाईगंज तहसील अंतर्गत क्षेत्र में दो मरीज पाए गए हैं। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 556 पर पहुंच गई है जिनमें से 333 स्वस्थ हो चुके हैं। 222 का इलाज जारी है।
चंद्रपुर में 24 नए मरीज
चंद्रपुर जिले में मंगलवार को 19 और सोमवार देर रात 5 इस प्रकार 24 नए संक्रमित मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 447 हो चुकी है जिनमें से 286 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। मंगलवार को मिले मरीजों में शहर के अलावा नकोडा, बल्लारपुर, राजुरा, चिमूर तथा ब्रह्मपुरी तहसील के मरीजों का समावेश है।
गडचांदुर में संक्रमित समेत तीन नामजद
कुछ समय पूर्व अमरावती से गडचांदुर आए कोरोनाग्रस्त व्यक्ति की लापरवाही से शहर के 11 लोग संक्रमित होने की पुष्टि के बाद मुख्याधिकारी के माध्यम से संबंधित मरीज और उसके परिवार के 2 सदस्यों समेत तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि, संबंधित व्यक्ति ने कोविड सेंटर में जांच करवाने के बाद स्वास्थ्य विभाग को अपना गलत पता बताया। उसके बाद वह अपने रिश्तेदार के यहां गया। पार्टी भी की। उसके साथ पार्टी में शामिल सभी 11 लोग पॉजिटिव पाए गए।
Created On :   28 July 2020 9:16 PM IST