कोरोना - एक डॉक्टर समेत 16 नए संक्रमित मिले ; संक्रमितों में गुलाबरा के एक परिवार के चार सदस्य

Corona - 16 newly infected including a doctor found; Four members of a family among the infected
कोरोना - एक डॉक्टर समेत 16 नए संक्रमित मिले ; संक्रमितों में गुलाबरा के एक परिवार के चार सदस्य
कोरोना - एक डॉक्टर समेत 16 नए संक्रमित मिले ; संक्रमितों में गुलाबरा के एक परिवार के चार सदस्य

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिम्स लैब से शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट में 16 नए संक्रमित मिले है। इन संक्रमितों में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर समेत गुलाबरा निवासी एक परिवार के चार सदस्य शामिल है। हालांकि राहत की बात है कि शुक्रवार को कोरोना से मौतों के आंकड़े शून्य रहे। इन संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में 1 हजार 882 पॉजिटिव हो गए है। इनमें से 75 एक्टिव मरीजों को जिला अस्पताल और होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक जिले में 1 हजार 758 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।
संक्रमितों में नौ साल की बच्ची भी शामिल-
शुक्रवार को मिले संक्रमितों में गुलाबरा गली नम्बर दस निवासी संक्रमित परिवार के चार सदस्यों में नौ साल और दस साल की बच्चियां भी शामिल है। गुलाबरा से एक 61 वर्षीय बुजुर्ग व 25 वर्षीय युवक संक्रमित है। इसके अलावा कुसमैली से एक, आठवीं बटालियन से एक, प्रियदर्शिनी कॉलोनी से एक, शक्ति नगर से एक, परासिया रोड निवासी एक डॉक्टर, राजनगर से एक, बिन्द्रा कॉलोनी से एक और शुभम कॉलोनी से एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा एक नरसिंहपुर और पांढुर्ना में एक संक्रमित मिला है।
 

Created On :   31 Oct 2020 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story