कोरोना : नागपुर में 222 मरीज, जलगांव में 334, अकोला में मिले 53 नए संक्रमित

Corona: 222 patients in Nagpur, 334 in Jalgaon, 53 new infected in Akola
कोरोना : नागपुर में 222 मरीज, जलगांव में 334, अकोला में मिले 53 नए संक्रमित
कोरोना : नागपुर में 222 मरीज, जलगांव में 334, अकोला में मिले 53 नए संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में शुक्रवार को काेरोना विस्फोट हुआ। पहली बार एक दिन में 222 मरीज सामने आए। इसके साथ ही, कुल संक्रमितों की संख्या 3687 हो गई है। दूसरी ओर, संक्रमित दो लोगों की मौत भी हुई है। 94 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। मेयो में 35, मेडिकल में 25, एम्स में 45, नीरी में 13, माफसू में 27, निजी लैब में 37 और एंटीजेन टेस्ट में 45 मरीज पॉजिटिव आए हैं। मरने वालों में एक 35 वर्षीय पुरुष है। उसे सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगी थी। मेडिकल अस्पताल पहुंचा तो काेरोना पाॅजिटिव पाया गया। सांस लेने में तकलीफ हुई और मौत हो गई। दूसरा मृतक 62 वर्षीय पुरुष है। 23 जुलाई को अमरावती निवासी बुजुर्ग को मेयो में भर्ती किया गया था। उन्हें निमोनिया सहित फेफड़े में तकलीफ थी।

जलगांव जिले में कोरोना 334 मरीज

जलगांव जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। शुक्रवार को नए 334 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 9 हजार के पार चला गया है। सबसे अधिक 90 मरीज जलगांव शहर, पाचोरा और चालीसगांव तहसील में हैं। 

श्रीरामपुर में कोरोना से तीन लोगो की मौत

श्रीरामपुर तहसील में 152 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। दो अन्य के साथ एक संदिग्ध की मौत हो  गई। संख्या 152 तक पहुंच गई है। संबंधित महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।  

उस्मानाबाद में 10 संक्रमित, 191 मरीजों का चल रहा इलाज

उस्मानाबाद में 10 संक्रमित, 191 मरीजों का इलाज चल रहा है। 260 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। जिले में कोरोना के कारण 34 लोगों की मौत हो गई है। 

लातूर जिले में 44 संक्रमित

लातूर जिले में 44 नए संक्रमित पाए गए। 32 की रिपोर्ट विलासराव देशमुख शासकीय विज्ञान संस्था की लैब में एवं 12 की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से पॉजिटिव मिली।

अकोला में मिले 53 नए संक्रमित मरीज, एक मृत

अकोला में शुक्रवार को 110 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कुल 33 नए संक्रमित उजागर हुए हैं। जबकि जिले में करवाई गई रैपिड टेस्ट में विभिन्न तहसीलों से 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद 2,354 हुई है। 329 एक्टिव मरीज हैं। 62 वर्षीय पुरुष मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। 50 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।

वाशिम जिले में मिले और 10 संक्रमित मरीज

वाशिम जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले। जिले में पाए गए 10 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में सर्वाधिक 6 मरीज़ कारंजा के हैं। जिलेभर में अब तक 3,654 लोगों की जांच में 420 संक्रमित मरीज मिले। 238 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया तथा 6 की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में 184 बाधितों पर उपचार जारी है। 

बुलढाणा जिले में मिले 42 नए कोरोना संक्रमित

बुलढाणा में कुल प्राप्त 242 जांच रिपोर्ट में 42 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ 36 मरीज स्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। इस प्रकार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है तथा 515 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले के विविध कोविड सेंटरों में 376 एक्टिव मरीजों पर उपचार जारी है तथा मृतकों की कुल संख्या 24 है। 
 

 

Created On :   24 July 2020 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story