Corona : नागपुर में 238 नए मरीज, विदर्भ में 574 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर

Corona: 238 new patients in Nagpur, 574 infected in Vidarbha recover and return home
Corona : नागपुर में 238 नए मरीज, विदर्भ में 574 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर
Corona : नागपुर में 238 नए मरीज, विदर्भ में 574 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में 238 नए मरीज मिले। साथ ही 4 की मौत हुई, इसमें शहर के 2, ग्रामीण का 1 और जिले के बाहर का एक है। 282 मरीज स्वस्थ हुए। कुल संक्रमित 105383, कुल मृतक 3484 और कुल डिस्चार्ज 98744 हो गए हैं। जिले में 4811 टेस्टिंग की गई

विदर्भ में 574 संक्रमित ठीक होकर लौटे घर

चंद्रपुर में जिले में पिछले 24 घंटे में 165 मरीज स्वस्थ हुए। इस दौरान 118 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हुई।
यवतमाल जिले में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। इस दौरान 76 मरीज स्वस्थ हुए।
गड़चिरोली जिले में 51 नए मरीज मिले और 136 ने कोरोना को मात दी। इस दौरान एक संक्रमित ने दम तोड़ा।
अमरावती जिले में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए और 69 संक्रमित स्वस्थ हुए।
भंडारा मेें कोरोना के 84 नए मरीज भंडारा में मिले। एक संक्रमित की मौत हो गई तथा 86 ने कोरोना को मात दी।
गोंदिया जिले में 38 संक्रमित स्वस्थ्य हुए। 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली और एक मरीज की जान गई।
वर्धा जिले में 76 संक्रमित मिले और 30 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

अकोला में एक की मौत, 23 नए संक्रमित

अकोला में मंगलवार को एक संक्रमित की मौत हुई है। इससे पूर्व 4 नवम्बर को एक मरीज की मृत्यु हुई थी। अब मृतकों की संख्या 283 हो गई है। स्वैब टेस्ट में 18 तथा रैपिड टेस्ट में 5 संक्रमित मिलने से मंगलवार को एक दिन में 23 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,590 हो गई है। 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिससे कुल डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 8,080 हो गई है। 222 एक्टिव मरीज इस समय इलाज करवा रहे हैं।  

बुलढाणा जिले में मंगलवार को 35 नए संक्रमित मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की तादाद 9,975 हो गई है। 98 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अबतक 9,502 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अबतक 130 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। फिलहाल 342 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में मंगलवार को 14 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे कुल मरीजों की संख्या 5,521 हो गई है। 2 मरीज डिस्चार्ज किए जाने से अब ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 5,071 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा लगातार 10वें दिन 137 पर ही स्थिर रहा। 451 एक्टिव मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है। 

 


 

 

Created On :   10 Nov 2020 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story