- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : नागपुर में 263 संक्रमित,...
कोरोना : नागपुर में 263 संक्रमित, गड़चिरोली में 3 की मौत, अकोला में 49 नए पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में बुधवार को 263 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 211 नए मरीज डिस्चार्ज हुए, जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1 लाख पार पहुंच गई है। इसके साथ ही 6 लोगाें की मौत हुई, जिसमें 2 शहर, 3 ग्रामीण और 1 जिले के बाहर का है। कुल मृतकों की संख्या 3531, कुल संक्रमित 106824 और डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3531 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 4092 नमूनों की जांच की गई।
गड़चिरोली में कोरोना ने ली 3 की जान
गड़चिरोली जिले में मंगलवार को कोरोना के चलते 3 मरीजों की मृत्यु हो गई तथा 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अब तक यहां 6,971 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 73 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अमरावती में 30 नए संक्रमित
अमरावती जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 16,972 मरीज मिल चुके हैं। यहां 371 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भंडारा में 45 नए मरीज
भंडारा जिले में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए तथा एक की मृत्यु हुई। यहां अब तक 9,602 मरीज पाए गए, जबकि 234 लोगों की मौत हो चुकी है।
चंद्रपुर में 127 संक्रमित, 1 की मौत
चंद्रपुर जिले में मंगलवार को 127 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा एक की मौत हो गई। अब तक यहां 17,844 मरीज पाए जा चुके हैं जबकि 275 की मौत हो चुकी है।
वर्धा में 40 नए मरीज
वर्धा जिले में मंगलवार को 40 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा एक मरीज की मृत्यु हो गई। अब तक वर्धा जिले में 7,062 मरीज पाए गए हैं तथा 226 की मौत हो चुकी है।
गोंदिया में 96 नए मरीज
गोंदिया जिले में 96 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। अब तक यहां 10, 920 मरीज पाए जा चुके हैं।
यवतमाल में 52 नए मरीज
यवतमाल जिले में मंगलवार को कोरोना के 52 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 10,808 मरीज पाए जा चुके हैं। जबकि मृतकों की संख्या 357 है।
अकोला में एक की मौत, 49 नए पॉजिटिव
अकोला जिले में कोरोना मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 285 हो गई है। मंगलवार को स्वैब टेस्ट में 20 तथा रैपिड टेस्ट में 29 नए संक्रमित मिलने से एक दिन में 49 मरीजों की वृध्दि के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8806 हो गई है। 16 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिससे डिस्चार्ज की कुल संख्या 8169 हो गई है। 323 एक्टिव मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
बुलढाणा में मंगलवार को 66 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिससे कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 559 हो गई है। 76 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया। जिससे डिस्चार्ज किए गए लोगों की कुल संख्या 10 हजार 31 हो गई है। 131 की मौत हो चुकी हैं। जबकि 396 एक्टिव मरीज इलाज करवा रहे हैं।
वाशिम में मंगलवार को एक दिन में 6 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5623 हो गई है। मंगलवार को 21 मरीज घर लौटे, जिससे डिस्चार्ज किए गए लोगों की कुल संख्या 5173 हो गई है। अब तक 137 मरीज कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं। 451 एक्टिव मरीज इस समय इलाज करवा रहे हैं।
Created On :   17 Nov 2020 9:30 PM IST