कोरोना : नागपुर में 287 नए मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का संक्रमण ग्राफ

Corona: 287 new patients in Nagpur, know- the infection graph of the cities of Vidarbha
कोरोना : नागपुर में 287 नए मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का संक्रमण ग्राफ
कोरोना : नागपुर में 287 नए मरीज, जानिए- विदर्भ के शहरों का संक्रमण ग्राफ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 24 घंटे में जिले में 287 नए मरीज मिले। इसके साथ ही 9 लोगों की मृत्यु हुई। जिसमें 1 ग्रामीण, 4 शहर और 4 जिले के बाहर के हैं। 363 मरीज डिस्चार्ज किए गए। कुल संक्रमितों की संख्या 111477 हो गई है। कुल मृतक 3654 कुल डिस्चार्ज 102845 हाे गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5161 नमूनों की जांच की गई। जांच कम होने के कारण संक्रमित भी कम मिले।

विदर्भ के सात जिलों में 14 मृत, 252  पॉजिटिव

विदर्भ के सात जिलों में रविवार को कोरोना के कारण कुल 14  लोगों की मौत हो गई तथा 542 नए मरीज पाए गए। मृतकों में चंद्रपुर के चार, अमरावती के एक, गड़चिरोली के एक, गोंदिया के तीन, वर्धा के तीन और भंडारा के दो लोगों का समावेश है। इधर रविवार को चंद्रपुर में 63, अमरावती में 88, गड़चिरोली मे 52, गोंदिया में 110,  वर्धा में 47, यवतमाल में 66 और भंडारा में 116 नए मरीज पाए गए। अब इन जिलों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या क्रमश: 19755, 17813, 7915, 12367, 7838, 11500,10709 हो गई। अब तक चंद्रपुर में 299, अमरावती में 376, गड़चिरोली में 52, गोंदिया में 160, वर्धा में 428, यवतमाल में 371 और भंडारा में 252 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। 

अकोला में 2 की मौत, 43 नए संक्रमित

अकोला जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। जिनमें बालापुर तहसील के पारस निवासी 66 वर्षीय पुरुष मरीज तथा अकोट तहसील के किनखेड़ पूर्णा निवासी 63 वर्षीय महिला का समावेश है। अब मृतकों की संख्या 293 हो गई है। रविवार को स्वैब टेस्ट में 40 तथा रैपिड टेस्ट में 3 लोग पॉजिटिव मिलने से अब संक्रमितों की कुल संख्या 9,388 हो गई है। रविवार को 18 लोग ठीक होकर अपने घर वापस चले जाने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 8,467 हो गई है। 625 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलढाणा जिले में रविवार को 121 नए संक्रमित मरीज मिलने से कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,206 हो गई है। 91 मरीजों के स्वस्थ होने से अब ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 1,142 हो गई है। लगातार 9 दिनों से  इलाजरत किसी संक्रमित मरीज की मौत दर्ज न होने से मृतकों का आंकड़ा 133 पर ही स्थिर है। 378 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

वाशिम जिले में रविवार को 55 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,873 हो गई है। रविवार को भी कोरोना से कोई मौत न होने से मृतकों की संख्या 141 पर ही स्थिर रही। 21 मरीजों को डिस्चार्ज देने से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 5,346 पर पहुंच गया है। 528 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 

Created On :   29 Nov 2020 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story