Corona : नागपुर में 540 मरीज, विदर्भ के सातों जिलों में 15 ने तोड़ा दम

Corona: 540 patients in Nagpur, 15 decreased in seven districts of Vidarbha
Corona : नागपुर में 540 मरीज, विदर्भ के सातों जिलों में 15 ने तोड़ा दम
Corona : नागपुर में 540 मरीज, विदर्भ के सातों जिलों में 15 ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या भले लगातार बढ़ रही हो, लेकिन उसकी रफ्तार कम हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार कम हुई है। सोमवार को जिले में 457 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या अब 91132 हो गई है। वहीं कुल मृतकों की संख्या 2966 हुई। जिले में सोमवार को कुल 6813 नमूनों की जांच हुई, जिसमें 457 पाॅजिटिव पाए गए। इसमें एम्स में 341 जांच की गई, जिसमें 24 पॉजिटिव आए। इसी तरह, मेडिकल के 388 में 42, मेयो के 527 में 16, माफसू के 145 में 33, नीरी के 94 में 28, निजी लैब के 1505 में 200 और एंटीजन के 3813 टेस्ट में 114 नमूने पॉजिटिव आए। नए संक्रमितों में 131 ग्रामीण, 321 शहर और 5 जिले के बाहर के हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 91132 हो गए हैं। सोमवार को 19 लोगों की मौत हुई। इसमें 4 ग्रामीण, 10 शहरी और 5 जिले के बाहर के हैं। कुल मृतकों की संख्या 2966 हो गई है। सोमवार को कुल 497 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 81856 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें होम आइसोलेट हुए मरीज भी शामिल हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। इस कारण रिकवरी दर 89.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वर्तमान में 6310 एक्टिव मरीज हैं। इसमें 2443 मरीज ग्रामीण और 3867 शहर के हैं। कुल एक्टिव संक्रमितों में से 4306 मरीज होम आइसोलेट हैं। 2004 मरीज भर्ती हैं। यह मरीज सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं।

कोरोना से जूझते हुए 15 ने तोड़ा दम 

विदर्भ के सातों जिलों में धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। कोरोना से होनेवाली मौतें भी कम हुई हैं। सोमवार को चंद्रपुर में 6 लोगों की कोरोना से मौत की खबर मिली है जबकि गोंदिया में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। भंडारा में 5, वर्धा में 4, यवतमाल में 2 तथा गड़चिरोली जिले में 1 व्यक्ति ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। 

चंद्रपुर जिले में कोरोना संक्रमण से जूझते हुए 6 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 212 लोग संक्रमित भी पाए गए। अब तक जिले में 13612 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 10454 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 205 लोगों की जान जा चुकी है।

भंडारा जिले में सोमवार को 5 लोगों की संक्रमण से जूझते हुए मौत हो गई तथा 32 पॉजिटिव भी मिले हैं। इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 192 पर पहुंच चुका है। 7500 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 6306 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

वर्धा जिले में भी सोमवार को 4 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। 24 नए संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 5822 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें  से 4904 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 189 लोगों की मौत भी हुई है।

यवतमाल जिले में सोमवार को 2 लोग कोरोना से जंग हार गए। जिले में अब तक 9523 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 306 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8544 स्वस्थ हो चुके हैं।

गड़चिरोली जिले में भी सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 80 नए मरीज पाए गए। जिले में अब मृतकों की संख्या 37 पर पहुंच गई है। अब तक 4626 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 3802 स्वस्थ हो चुके हैं।

अमरवती में 28 नए मरीज मिले, साथ ही एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। जिले में अब तक 351 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। 15,521 लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 14,070 स्वस्थ हो चुके हैं।

गोंदिया जिले में 106 नए मरीज तो मिले हैं लेकिन एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है। जिले में 111 लोगों की कोरोना से मौत के पश्चात पिछले कुछ दिनों से स्थिति काफी हद तक काबू में आती नजर आ रही है। जिले में अब तक 8745 लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 7661 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।   

अकोला में एक मृत, 27 नए संक्रमित

अकोला जिले में सोमवार को एक कोरोना पीड़ित मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 266 हो गई है। 27 नए संक्रमित पाए जाने के कारण अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,085 हो गई है। 17 मरीज सोमवार को डिस्चार्ज हुए। अब घर वापसी करने वालों की संख्या 7,354 हो गई है। 455 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। 

बुलढाणा जिले में सोमवार को भोटा निवासी महिला मरीज ने दम तोड़ दिया। 73 नए संक्रमित मरीज मिले। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,539,  मृतकों का आंकड़ा 114 पर पहुंच गया है। सोमवार को 32 मरीजों ने कोरोना पर मात पाई। अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 7,949 हो गई है। 476 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है। 

वाशिम जिले में सोमवार को 1 मरीज की मौत हो गई। 20 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,145 पर पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 111 हो गया है। कोविड केयर सेंटरों में 750 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। सोमवार को 46 मरीजों के ठीक होने से अब स्वस्थ हो चुके मरीजों की तादाद 4,396 पर पहुंच गई है।

 

Created On :   19 Oct 2020 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story