- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोरोना : संतरानगरी में 590 पॉजिटिव,...
कोरोना : संतरानगरी में 590 पॉजिटिव, 43 की मौत
By - Bhaskar Hindi |27 Sept 2020 2:13 PM IST
कोरोना : संतरानगरी में 590 पॉजिटिव, 43 की मौत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि राहत की बात रही कि लंबे समय बाद रविवार को 590 मरीज ही मिले। पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली है। रविवार को अब तक की श्रृंखला में सबसे कम मरीज मिले हैं। 10 अगस्त को 374 मरीज मिले थे। इसके बाद संक्रमितों आंकड़ा 600 के ऊपर रहा है। रविवार को 590 संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 74821 हो गई है। इसके साथ ही 1650 मरीज डिस्चार्ज हुए अब तक कुल 58266 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। 43 लोगों की मृत्यु हुई है जिन्हें मिलाकर मृतकों का कुल आंकड़ा 2383 पर पहुंच चुका है। रिकवरी रेट 77.87 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
Created On :   27 Sept 2020 7:42 PM IST
Next Story