कोरोना : नागपुर में 604, अमरावती में 67, चंद्रपुर में 16 संक्रमित, गड़चिरोली में चार हुए स्वस्थ

Corona: 604 in Nagpur, 27 in Amravati, 16 infected in Chandrapur, four are healthy in Gadchiroli
कोरोना : नागपुर में 604, अमरावती में 67, चंद्रपुर में 16 संक्रमित, गड़चिरोली में चार हुए स्वस्थ
कोरोना : नागपुर में 604, अमरावती में 67, चंद्रपुर में 16 संक्रमित, गड़चिरोली में चार हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को शहर में 604 नमूने पाॅजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 9384 हो चुकी है। इसके साथ ही 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 604 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 113, मेडिकल से 104, एम्स से 34, नीरी से 20, माफसू से 13, निजी लैब से 75 और एंटीजन से 245 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। नई 19 लोगों की मौतों के साथ मौत का कुल आंकडा 334 पहुंच गया हैं। सोमवार को 177 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 4869 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अमरावती में मिले 67 संक्रमित

अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना के 67 नए मामले सामने आए। इससे जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3135 हो गई। हालांकि अब तक 2030 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 89 मरीजों की जान कोरोना के कारण गई है। 

वर्धा में सामने आए 5 मामले

वर्धा जिले में रविवार को कोरोना के 5 मरीज मिले। जिले में अब तक 291 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 237 कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में अब 45 सक्रिय मामले हैं। अब तक 8 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है।

गोंदिया में 43 नए केस 

गोंदिया जिले में 10 अगस्त को 43 कोरोना पॉजिटिव मिलने कुल संक्रमितों का आंकड़ा 643 तक पहुंच गया है। 

चंद्रपुर में 16 नए मामले

चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में कोरोना प्रभावितों की संख्या 872 हुई है।

भंडारा में आठ नए मरीज 

भंडारा जिले में 8 नए मरीज मिले हैं। अब तक जिले में 417मरीज मिल चुके हैं।

गड़चिरोली में चार हुए स्वस्थ 

सोमवार को गड़चिरोली जिले में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए। 4 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 728 पर पहुंची गई है। 

यवतमाल में कोरोना से 2 की मौत

यवतमाल में कोरोना से 2 की मौत। 159 नए पॉजिटिव मिले। इसके अलावा 79 को छुट्टी मिली है।

Created On :   10 Aug 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story