कोरोना : नागपुर में 621 नए मरीज, अमरावती में 154, अकोला में 21, वाशिम में 23 कोरोना पॉजिटिव 

Corona: 621 new patients in Nagpur, 21 in Akola, 23 Corona positive in Washim
कोरोना : नागपुर में 621 नए मरीज, अमरावती में 154, अकोला में 21, वाशिम में 23 कोरोना पॉजिटिव 
कोरोना : नागपुर में 621 नए मरीज, अमरावती में 154, अकोला में 21, वाशिम में 23 कोरोना पॉजिटिव 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को शहर में 621 नमूने पाॅजिटिव पाए गए। अब संक्रमितों की संख्या 10982 हो चुकी है। इसके साथ ही 27 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को मृतकों का आंकडा 400 पर पहुंच गया। कुल 621 पाॅजिटिव नमूनों में मेयो से 82, मेडिकल से 56, एम्स से 61, नीरी से 2, निजी लैब में 98 और एंटीजन से 322 नमूने पाॅजिटिव आए हैं। नई 27 लोगों की मौतों के साथ मौत का कुल आंकडा 400 पहुंच गया है। रविवार को 312 मरीज स्वस्थ हो कर घर गए। इन्हें मिलाकर कुल 5327 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अमरावती में 3 मृत,  25 कैदियों समेत 154  नए संक्रमित 

अमरावती जिले में बुधवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 कैदियों समेत 154 नए संक्रमित मिले। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3391 हो गई। हालांकि इनमें से 2143 स्वस्थ हो गए हैं। 92 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। 

यवतमाल में 2 संक्रमितों की मौत, 71 पॉजिटिव

यवतमाल. यवतमाल जिले में बुधवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो और 71 नए मरीज मिले। अब तक जिले में कोरोना से 51 लोग जान गंवा चुके हैं तथा 1958 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1281 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

वर्धा में सामने आए 17 मामले

वर्धा जिले में बुधवार को कोरोना के 17 मरीज मिले। जिले में अब तक 317 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 253 कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में अब 55 सक्रिय मामले हैं। अब तक 8 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है।

चंद्रपुर में डीन समेत 46 संक्रमित

चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन समेत जिले में बुधवार को कुल 46 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इस बीच घुग्घुस निवासी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। यहां अब कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। तथा संक्रमितों का कुल आंकड़ा 944 हो गया है।

भंडारा में 16 नए केस 

भंडारा जिले में 16 नए पॉजिटिव केस आने से अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 450 हो गई है। 

गड़चिरोली में 23 पॉजिटिव

गड़चिरोली जिले में बुधवार को  23 लोग पॉजिटिव पाए गए। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 777 पर पहुंच गयी है। 

गोंदिया में 25 नए मरीज 

गोंदिया जिले में फिर से 25 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जिले में कुल 708 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 
 

अकोला में 2 की मौत, 21 पॉजिटिव 

उधर अकोला जिले में बुधवार को नए 21 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें 10 मरीज शहर तथा 11 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। वहीं बार्शिटाकली के वंजारीपुरा के 55 वर्षीय पुरूष तथा मूर्तिजापुर निवासी 48 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या 118 पर पहुंच गई है। बता दें कि अकोला जिले में अब तक 3 हजार 124 कोरोना बाधित पाए गए हैं तथा 547 एक्टिव केस हैं। अबतक 2 हजार 458 कुल मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

बुलढाणा में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार, एक की मौत

बुलढाणा में बुधवार को प्राप्त कुल 266 रिपोर्ट में 30 नए संक्रमित मरीज पाए गए, कुंभारवाड़ा खामगांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मृत्यु हुई। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार पार कर 2,029 पर पहुंच गया है। मृतकों की कुल संख्या 36 हो गई है। 42 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं।  

वाशिम में 23 कोरोना पॉज़िटिव केस

बुधवार को भी वाशिम जिले में 23 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जिलेभर में अब तक 5,906 मरीजों की जांच में 989 संक्रमित मरीज पाए गए हैं,13 की मृत्यु हो चुकी है। इसी प्रकार जिले के अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में 325 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। 
 

 

Created On :   12 Aug 2020 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story