नियंत्रण में आया कोरोना, जानिए - मराठवाड़ा सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े

Corona came under control in Maharashtra, know - latest figures
नियंत्रण में आया कोरोना, जानिए - मराठवाड़ा सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े
महाराष्ट्र नियंत्रण में आया कोरोना, जानिए - मराठवाड़ा सहित विदर्भ के ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। अगस्त महीने में राज्य में रोजाना औसत 5740 नए मरीज सामने आ रहे हैं जो इसी साल फरवरी के प्रतिदिन औसत 4690 मरीजों के काफी करीब है। मृत्युदर पर भी लगाम लगी है और अगस्त महीने में कोरोना मरीजों की मृत्युदर घटकर 1.10 फीसदी रह गई है, जो फरवरी महीने के 1.11 के ही आसपास है। हालांकि राज्य में कुल औसत मृत्युदर 2.11 फीसदी है जो देश  की मृत्युदर 1.34 फीसदी से काफी ज्यादा है। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 10 अगस्त तक सक्रिय मरीजों की संख्या 66 हजार 123 थी, जबकि इसी साल 22 अप्रैल को जब कोरोना संक्रमण चरम पर था तो राज्य में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 99 हजार 858 थी। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर नजर डाले तो कुल सक्रिय मरीजों के मामले में देश में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर ही है। 1 लाख 70 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीजों के साथ केरल पहले नंबर पर है। इसके बाद कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश जैसे दक्षिण के राज्यों का नंबर आता है। पिछले कुछ सप्ताह से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। मरीजों के बढ़ने की दर भी कम होकर 0.09 फीसदी रह गई है जो राष्ट्रीय औसत जितनी ही है। 

पुणे में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज

पुणे में कोरोना संक्रमण की पाबंदियों में भले ही छूट दे दी गई हो लेकिन सक्रिय मरीज इसी जिले में सबसे ज्यादा हैं। पुणे में सक्रिय मरीजों की संख्या 13892 है जो राज्य के कुल सक्रिय मरीजों का 21 फीसदी है। इसके बाद सांगली का नंबर आता है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 7297 है। राज्य से 60 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मरीज पुणे, सांगली, सातारा, अहमदनगर और ठाणे जिलों में ही हैं। 10 अगस्त को 182654 मरीजों की जांच की गई थी जिनमें से 3.02 फीसदी यानी 5609 पॉजिटिव पाए गए थे। 

प्रति दस लाख आबादी पर दोगुने मरीज

प्रति दस लाख आबादी पर कोरोना मरीजों की तुलना करे तो यह देश और दुनिया के मुकाबले राज्य में करीब दो गुने हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रति दस लाख आबादी पर महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आए लोगों की संख्या 50173 है। जबकि देश में प्रति 10 लाख आबादी पर 26441 जबकि दुनिया में 26222 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। राज्य में अब तक 63 लाख 63 हजार 442 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जबकि देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 है। 

आंकड़ों में कोरोना

सक्रिय मरीज-68375
अस्पताल में दाखिल मरीज-31263
हल्के लक्षण वाले मरीज-37112
गंभीर लक्षण वाले मरीज-11147
आईसीयू में भर्ती मरीज-4248
वेंटिलेटर पर मौजूद मरीज-1673
ऑक्सीजन पर मरीज-2575
आईसीयू के बाहर ऑक्सीजन पर मरीज-6899

नागपुर में 5 नए संक्रमित, 18 डिस्चार्ज

नागपुर जिले में कोविड मरीजों की संख्या ज्यादातर 10 के भीतर ही चल रही है। बीच-बीच में इसमें उतार-चढ़ाव आ रहा है। बुधवार को जिले में 5 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में और जिले के बाहर किसी की मृत्यु नहीं हुई। बुधवार को 5,670 सैंपल की जांच हुई। जिले में 0.08 प्रतिशत संक्रमण दर रही। रिकवरी दर अब 97.92 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में जिले में डिस्चार्ज किए गए 18 मरीजों में होम आइसोलेट भी शामिल हैं। इसके साथ ही कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 4,82,695 हो गई है। वर्तमान में 131 मरीज एक्टिव हैं। इसमें 14 ग्रामीण, 110 शहर और 7 जिले के बाहर के हैं। 86 होम आइसोलेट हैं। 45 कोविड केयर सेंटर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

विदर्भ के आंकड़े

अमरावती में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं।  वर्धा जिले में एक संक्रमित मिला और 2 मरीज  स्वस्थ हुए।  यवतमाल  में 3 नए  संक्रमित और दो ठीक हुए हैं। चंद्रपुर में 3 कोरोनामुक्त हुए तो 2 पॉजिटिव मिले। गड़चिरोली जिले में 5 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि  1 मरीज स्वस्थ हुआ। गोंदिया में  कोई नया संक्रमित नहीं मिला। भंडारा में एक भी मरीज नहीं मिला।

Created On :   11 Aug 2021 2:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story