कोरोना : गणेश विसर्जन के दौरान मार्गों में परिवर्तन, अवैध वाहनों पर हुई कार्रवाई

Corona: Changes in routes during Ganesh immersion, action on illegal vehicles
कोरोना : गणेश विसर्जन के दौरान मार्गों में परिवर्तन, अवैध वाहनों पर हुई कार्रवाई
कोरोना : गणेश विसर्जन के दौरान मार्गों में परिवर्तन, अवैध वाहनों पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेश विसर्जन के दौरान यातायात को सुचारु रखने के लिए कुछ मार्गों में परिवर्तन किया गया है, जबकि कुछ मार्ग विसर्जन तक अस्थायी तौर पर बंद रहेंगे। एहतियात के तौर पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहेगा। फुटाला तालाब किनारे विसर्जन के लिए कृत्रिम टैंक बनाए गए हैं। प्रशासन ने आह्वान किया है कि बप्पा का विसर्जन कृत्रिम टैंक में ही करें। सीए रोड से फुटाला तालाब विसर्जन के लिए जाने वाले भक्त रामझूला होते हुए जयस्तंभ चौक, श्रीमोहिनी कॉम्प्लेक्स, एलआईसी चौक, लिबर्टी टी-प्वाइंट, सदर थाने के सामने से जापानी गार्डन चौक, तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर से फुटाला तालाब जाएंगे। लोहा पुल की तरफ से जाने वाले लोग मानस चौक, मॉरेस कॉलेज टी-प्वाइंट, संविधान चौक, लिबर्टी टी-प्वाइंट, सी. के. नायडू चौक, सदर थाने के सामने से जापानी गार्डन चौक, तेलंगखेड़ी हनुमान से फुटाला तालाब तक जा सकेंगे। वेरायटी चौक से जाने वाले लोग महाराजबाग चौक, भोले पेट्रोल पंप चौक, लॉ कॉलेज चौक, रवि नगर चौक से भरत नगर चौक होते हुए फुटाला जाएंगे। अमरावती महामार्ग से शहर में आने वाले वाहनों को वाड़ी स्थित मारुति सेवा शोरूम से हिंगना रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा। फुटाला बस्ती से फुटाला तालाब की अोर आने वाली 6 गलियां अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। जरूरत के अनुसार इन मार्गों को परिवर्तत किया जाएगा। जूना अमरावती नाका से फुटाला तालाब की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वायुसेना कमांड प्रवेश द्वार से फुटाला तालाब की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंधक रहेगा। 

अवैध वाहनों पर कार्रवाई

कोरोनाकाल में बिना अनुमति के चलने वाले हंस ट्रैवल्स की बस पर एमआईडीसी यातायात विभाग ने कार्रवाई की है। बस में यात्री तो नहीं थे, लेकिन बस से भारी मात्रा में माल ढोया जा रहा था। वाड़ी में अवैध यातायात पर प्रतिबंध लगाने के लिए यातायात विभाग ने अभियान चलाया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते निजी यात्री बसों को चलने की अनुमति नहीं है। 

कृषिमंत्री ने लिया सोयाबीन फसल का जायजा

नागपुर जिले में सोयाबीन की फसल गंभीर बीमारी की चपेट में आने से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। पहले कोविड और अब फसल बर्बाद होने से किसान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। कोरोना संकट के बीच किसानों ने फसल कर्ज लिया था। फसल बर्बाद होने से आर्थिक परेशानी और बढ़ गई है। कृषिमंत्री दादाराव भुसे और पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने नागपुर से वर्धा जाते समय मोहगांव में सोयाबीन फसल का जायजा लिया।

 

Created On :   30 Aug 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story