कोरोना संकट : विधायक खोपड़े के पुत्र का विवाह हुआ स्थगित

Corona crisis: MLA Khopdes son marriage postponed
कोरोना संकट : विधायक खोपड़े के पुत्र का विवाह हुआ स्थगित
कोरोना संकट : विधायक खोपड़े के पुत्र का विवाह हुआ स्थगित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संकट को लेकर बनी स्थिति के बीच भाजपा विधाायक कृष्णा खोपड़े के पुत्र का विवाह स्थगित कर दिया गया है। खाेपडे के छोटे पुत्र रोहित की सगाई 20 फरवरी को हुई थी। 19 अप्रैल को विवाह व 21 अप्रैल को स्वागत समारोह आयोजन किया जाना था। लेकिन लाकडाऊन के चलते विवाह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि खोपडे का निवास परिसर सुरक्षा उपाययोजना के तहत सील कर दिया गया है। 

Created On :   19 April 2020 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story