- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- Corona : अप्रैल-मई में चरम पर होगी...
Corona : अप्रैल-मई में चरम पर होगी दूसरी लहर, नागपुर के अस्पताल में बिस्तर का टोटा- विदर्भ में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सबसे पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार 5 हजार से ज्यादा आने से हड़कंप मच गया है लेकिन मुंबई महानगर पालिका को आशंका है कि जल्द ही रोजाना सामने आ रहे संक्रमितों की संख्या 10 हजार तक पहुंच जाएगी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि इस स्थिति से निपटने के तैयारी की जा रही है और महानगर में जल्द ही कोविड मरीजों के लिए अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 21 हजार तक पहुंचा दी जाएगी। चहल ने गुरुवार को बताया कि 23 मार्च को 40400 लोगों की जांच की गई जिनमें से 13.5 फीसदी यानी 5458 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से भी 83 फीसदी लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं थे। 24 मार्च को भी 47000 लोगों की जांच की गई जिनमें से 5365 पॉजिटिव (12 फीसदी) मिले और इनमें से 84 फीसदी लक्षणविहीन थे। चहल ने बताया कि मुंबई में फिलहाल कोविड मरीजों के लिए 13 हजार 773 बिस्तर हैं जिनमें से 5140 खाली हैं। लेकिन अगले 15 दिनों में कोविड मरीजे के लिए 21 हजार बिस्तर तैयार किए जाएंगे। हम यह मानकर तैयारी कर रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में रोजाना 10 हजार नए मरीज सामने आएंगे जिनमें से 15 फीसदी को अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत हो सकती है। इन मरीजों को 14 दिन अस्पताल में रखना होगा। इसलिए रोजाना 10 हजार मरीजों के लिए अगले 6 से 8 सप्ताह में 21 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी। जल्द ही जांच को बढ़ाकर 60 हजार प्रतिदिन तक किया जाएगा। बीएमसी 10 हजार तक रोजाना मरीजों के लिए तैयार है।
देवगिरी में 9 लोग कोरोना संक्रमित
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी में 9 लोग कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे आवास के कर्मचारियों की बुधवार को कोरोना जांच करवाई गई थी। जिसमें से 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मृत्युदर घटी, टीकाकरण पर जोर
इकबाल सिंह चहल ने बताया कि इस साल 20 फरवरी से 24 मार्च तक 200 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। यानी रोजाना औसत 4.6 लोगों की जान इस बीमारी के चलते गई है। इस दौरान 56220 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मृत्युदर सिर्फ 0.3 फीसदी ही रह गई है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि गुरूवार तक 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। आने वाले दिनों में रोजाना एक लाख लोगों को टीका लगाने की योजना है क्योंकि फिलहाल इस बीमारी से लड़ने का यही सबसे कारगर तरीका है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें।
पुलिस ने भी बढ़ाई सख्ती
मास्क न पहनने वालों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है। मुंबई महानगर पालिका के साथ पुलिस को भी 20 फरवरी से मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूलने का अधिकार दिया गया है जिसके बाद से अब तक मुंबई पुलिस द्वारा 2 लाख 3 हजार लोगों से 4 करोड़ 6 लाख रुपए जुर्माना वसूला जा चुका है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि वसूले गए जुर्माने में से आधी रकम बीएमसी को दी गई है, जबकि आधी रकम पुलिस कल्याण निधि में जमा की गई है।
उपराजधानी नागपुर में सबसे ज्यादा केस
नागपुर देश के उन दस जिलों में शामिल है, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। गुरुवार को जिले में कुल 16,064 टेस्टिंग हुई।जिसमें 3579 नए मरीज मिले हैं। इसमें ग्रामीण के 978, शहरी इलाके के 2597 और बाहर से आए 4 शामिल हैं। इसके अलावा इलाज के दौरान कुल 47 लोगों की मौत हुई है। जिनमें ग्रामीण इलाके के 10, शहर के 34 और 4 दूसरे इलाकों से बताए जा रहे हैं। इलाज के बाद कुल 2285 लोग ठीक हुए हैं, इनमें ग्रामीण इलाकों के 410 और शहर के 1865 शामिल हैं।
Maharashtra: COVID cases surge in Nagpur, shortage of beds reported in some hospitals
"90 of the 600 beds were in basement that was closed due to drainage issue. We were waiting for HC"s permission after repair. Beds provided since y"day,"Medical Superintendent, GMC Nagpur says pic.twitter.com/BmTHWwilQz
— ANI (@ANI) March 25, 2021
विदर्भ के सात जिलों में 1656 संक्रमित, 17 की मौत
विदर्भ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कोरोना के कुल 1665 नए मरीज पाए गए तथा 17 लोगों की मौत हुई। नए मरीजों में अमरावती के 342, यवतमाल के 439, वर्धा के 251, गड़चिरोली के 56, चंद्रपुर के 245 तथा गोंदिया के 88 मरीज शामिल हैं। दूसरी ओर अमरावती के 6, यवतमाल के 5, वर्धा के 6 तथा चंद्रपुर के 2 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
अकोला जिले में एक मृत, 439 नए पॉजिटिव
अकोला जिले में गुरुवार को 439 नए कोरोना बाधित मिलने से कुल चिन्हित पॉजिटिव की संख्या 25,953 हो गई है। एक मरीज की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 435 हो गई हैं। 364 लोग डिस्चार्ज किए गए। जिससे अब तक डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 19,377 हो गई है। 6141 एक्टिव अस्पतालों व घरों में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
बुलडाणा में पांच मृत, 773 नए संक्रमित
गुरुवार को बुलडाणा जिले में पांच की मौत होने से मृतकों की तादाद 245 हो गई है। जबकि एक दिन में 773 संक्रमित मिलने से कुल पॉजिटिव बढ़कर 33,102 हो गए हैं। एक दिन में 802 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे डिस्चार्ज लोगों की कुल संख्या 26,916 हो गई है। 6021 एक्टिव इस समय इलाज करा रहे हैं।
वाशिम में चार मृत, 306 नए पॉजिटिव
वाशिम जिले में गुरुवार को 306 नए कोरोना संक्रमित पाए जाने से कुल पॉजिटिव बढ़कर 13,730 हो गए हैं। चार ने दम तोड़ा, जिससे मृतकों की संख्या 180 हो गई है। 247 को डिस्चार्ज मिलने से कुल संख्या 11,369 हो गई है। 2023 एक्टिव इस समय इलाज करवा रहे हैं।
नागरिकों तक एकत्रित जानकारी पहुंचाने के निर्देश विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने दिए हैं। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोविड संक्रमण के रोकथाम के बारे में जानकारी ली गई थी। यहां निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड उपचार के लिए अब अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल अस्पताल में बिना आईसीयू के 1000 बेड व निजी अस्पताल में 2367 बेड उपलब्ध हैं। आईसीयू सहित सरकारी अस्पताल में 380 व निजी अस्पताल में 818 बेड हैं। शालिनीताई मेघे महाविद्यालय व मेडिकल कालेज में अतिरिक्त 90 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी बेड बढ़ाने काे कहा गया है। कोरोना संकट को देखते हुए 80 प्रतिशत ऑक्सीजन स्वास्थ्य सेवा व 20 प्रतिशत ऑक्सीजन उद्योग के लिए इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
हैरानी की बात है कि उपराजधानी के अस्पताल में बेड की कमी हो गई है। नागपुर GMC के मेडिकल अधिकारी का कहना है कि अस्पताल में 600 बेड्स मौजूद हैं, पर 90 बेड्स बेसमेंट में रखे गए हैंं। जिसे ड्रेनेज की दिक्कत के कारण बंद कर दिया गया है। हाईकोर्ट की इजाजत के बाद बेड्स मिल पाए हैं।
उधर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिसर्च टीम ने एक रिपोर्ट तैयार कर उसमें दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक रह सकती है। मुताबिक आने वाले अप्रैल-मई के महीने में दूसरी लहर अपने चरम पर होगी। माना जा रहा है कि दूसरी लहर से 25 लाख से अधिक संक्रमित हो सकते हैं। 28 पेज की रिपोर्ट में बताया गया कि लॉकडाउन के प्रतिबंधों का कोई असर नहीं होता। मॉस लेवल पर टीकाकरण ही इसका एकमात्र उपाय है, जो कारगर है।
Created On :   25 March 2021 7:29 PM IST