कोरोना : उपराजधानी में बढ़े मौत के आंकड़े, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े

Corona: Death rate rises in sub capital of Maharashtra, 60 decreases
कोरोना : उपराजधानी में बढ़े मौत के आंकड़े, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े
कोरोना : उपराजधानी में बढ़े मौत के आंकड़े, जानिए - विदर्भ के ताजा आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी और जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को 3,630 नए मरीज मिले हैं। इसमें ग्रामीण इलाके के 1145, शहरी इलाके के 2481 तथा बाहरी इलाकों के 4 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा इलाज के दौरान कुल 60 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें ग्रामीण इलाके के 21, शहरी इलाके के 35 और 4 बाहरी इलाके के मरीज शामिल हैं। इलाज के बाद ठीक होकर 2,928 मरीज अपने घरों को लौट गए हैं। इनमें ग्रामीण इलाके के 6,97 और शहरी इलाके के 2,231 मरीज शामिल हैं। जिलेभर में कुल टेस्टिंग 17,878 हुई।

Created On :   1 April 2021 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story