दीक्षाभूमि में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम इस बार भी नहीं

Corona - Dhammachakra enforcement day program in Deekshabhoomi not even this time
दीक्षाभूमि में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम इस बार भी नहीं
कोरोना दीक्षाभूमि में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम इस बार भी नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बौद्ध अनुयायियों के आस्था का केंद्र दीक्षाभूमि में कोरोना के कारण इस साल भी धम्मचक्र प्रवर्तन दिन कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकेगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भीड़ जमा होनेवाले धार्मिक कार्यक्रमाें के आयोजनाें पर पाबंदी लगाई है। राज्य सरकार द्वारा 24 सितंबर को जारी आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने दीक्षाभूमि पर आयोजन करने वाले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर दीक्षाभूमि स्मारक समिति के  सचिव और ड्रैगन पैलेस टेंपल, कामठी के अध्यक्ष से  30 सितंबर को मीटिंग कर चर्चा की थी। नागपुर महानगरपालिका, पुलिस विभाग, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य  विभागाें से भी इस संदर्भ में चर्चा की गई है।  राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन जहां बहुत ज्यादा अनुयायी जमा होते हैं, ऐसे आयोजनों पर पाबंदी लगाई है।  दीक्षाभूमि में 15 अक्टूबर को आने वाले अनुयायियों की संख्या लाखों में होती है।  जिला प्रशासन ने इस संबंध में बयान जाहिर किया है। 

Created On :   3 Oct 2021 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story