कोरोना विस्फोट : नागपुर में 274 पॉजिटिव - 10 की मौत, 6 जवानों के साथ गड़चिरोली में फिर 7 संक्रमित

Corona explosion: 274 positive - 10 dead in Nagpur
कोरोना विस्फोट : नागपुर में 274 पॉजिटिव - 10 की मौत, 6 जवानों के साथ गड़चिरोली में फिर 7 संक्रमित
कोरोना विस्फोट : नागपुर में 274 पॉजिटिव - 10 की मौत, 6 जवानों के साथ गड़चिरोली में फिर 7 संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले चौबीस घंटे में 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई और 274 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अबतक पॉजिटिव आए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। हालांकि 58 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 4336 हो गई है। इनमें 1665 का उपचार जारी है, जबकि 2583 ठीक हो चुके हैं। अब तक 88 कर मौत हो चुकी है। सोमवार को पॉजिटिव आए 274 मरीजों में 155 महानगर पालिका क्षेत्र के और 119 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। पॉजिटिव आए 274 सैंपल में 43 की मेयो, 31 की मेडिकल, 65 की एम्स, 9 की नीरी, 10 की माफसू लैब में जांच हुई है। 113 सैंपल निजी लैब में और 3 एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। 

कोरोना से अमरावती में 4 मृत

अमरावती जिले में सोमवार को कोरोना ग्रस्त चार मरीज की मृत्यु हो गई जबकि 21 नए संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 1771 पर पहुंच चुकी है और 50 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 1230 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल 510 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिन कोरोनाग्रस्तों की मृत्यु हुई है उनमें कोविड अस्पताल में उपचाररत 52 वर्षीय महिला बतायी जा रही है। 

6 एसआरपीएफ जवानों के साथ गड़चिरोली में फिर 7 पॉजिटिव 

गड़चिरोली में सोमवार को एसआरपीएफ के 6 जवानों के साथ जिले में फिर 7 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शहर के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 6 एसआरपीएफ जवानों के अलावा वर्धा से गड़चिरोली आये एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। नए मरीजों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 518 पर पहुंच चुकी है। जिनमें से 256 स्वस्थ हो चुके हैं। 

भंडारा में स्वास्थ्य कर्मियों समेत 4 संक्रमित 

भंडारा में स्वास्थ विभाग के दो कर्मियों समेत 4 संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 234 पर पहुंच गई है।188 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को मिले संक्रमितों में जिला सरकारी अस्पताल का 30 वर्षीय चपरासी, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान में कार्यरत 24 वर्षीय परिचारिका, तुमसर तहसील का 50 वर्षीय पुरुष, और मोहाड़ी तहसील की 45 वर्षीय महिला का समावेश है। 

गोंदिया में मिले 9 नए मरीज 

गोंदिया जिले में सोमवार को फिर एक बार कोरोना संक्रमितों में 9 मरीजों का इजाफा हो गया। जिले में अब तक 256 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 223 स्वस्थ भी हो गए हैं। जो नए मरीज पाए गए हैं उनमें देवरी तहसील के 8 और तिरोड़ा तहसील के 1 मरीज का समावेश है। 

यवतमाल जिले में फिर 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव

एक बार कोरोना पर नियंत्रण पा चुके जिले में फिर से मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिले में 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिनमें से 42 केवल पांढरकवड़ा तहसील के बताये जाते हैं। इनके अलावा यवतमाल के 7, पुसद के 7, नेर के 3, दिग्रस के 3,  उमरखेड़ के 2, आर्णी के 2 और कलंब तथा महागांव के 1-1 मरीज का समावेश है। जिले में अब तक 812 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से 486 स्वस्थ हो चुके हैं। 

वर्धा जिले में पाए गए 12 नए संक्रमित

वर्धा जिले में सोमवार को और 12 संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 149 संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 88 स्वस्थ भी हो चुके हैं। 5 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। 

चंद्रपुर में मिले 18 पॉजिटिव 

चंद्रपुर जिले में सोमवार को 18 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 423 पर पहुंच गई है जिनमें से 261 कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 160 का इलाज चल रहा है। जो नए मरीज मिले हैं उनमें सिंदेवाही तहसील के 6, गडचांदुर के 3, चिमूर तहसील के 3, बल्लारपुर शहर के 2, चंद्रपुर मनपा क्षेत्र के 3 और अन्य राज्य से लौटे एक व्यक्ति का समावेश है। इसके अलावा एक महिला को गंभीर स्थिति में नागपुर भेजा गया है। रविवार रात शहर पुलिस थाने में कार्यरत 49 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर थाना व पुलिस क्वार्टर को सैनिटाइज किया गया है। 

 

Created On :   27 July 2020 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story