अमरावती में 11 और कोरोना पॉजिटिव
अमरावती में शुक्रवार को 11 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें अकेले रुक्मिणी नगर के एक निजी अस्पताल के 5 कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है। शहर में अब तक संक्रमण के 270 मामले सामने चुके हैं। इनमें से 166 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 16 मरीजों की मौत हुई है। 83 मरीजों का उपचार अमरावती के कोविड-19 अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि 5 को नागपुर के जीएमसी में रेफर किया गया है।
भंडारा और चंद्रपुर में एक-एक और संक्रमित
विदर्भ के भंडारा और चंद्रपुर जिले में शुक्रवार को एक-एक और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ चंद्रपुर में अब तक के पॉजिटिव का आंकड़ा 27 हो गया है। इसमें से 22 कोरोनामुक्त हुए तो 5 का उपचार जारी है। इसी तरह भंडारा में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 41 हो चुकी है। इनमें से कुल 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 27 का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।