- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शुरु होगी कोरोना मुक्त ग्राम...
शुरु होगी कोरोना मुक्त ग्राम प्रतिस्पर्धा, मिलेंगे 50 लाख के पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मुक्ति के कामों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में अब कोरोना मुक्त गांव स्पर्धा आयोजित होगी। बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना मुक्त गांव अभियान चलाने का ऐलान किया था। मुश्रीफ ने कहा कि कोरोना मुक्त गांव स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले गांवों को 22 मानंदडों पर अंक दिए जाएंगे। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने शासनादेश जारी किया है। मुश्रीफ ने बताया कि कोरोना मुक्त गांव स्पर्धा में प्रत्येक राजस्व विभाग में दमदार काम करने वाले पहले तीन ग्राम पंचायतों को क्रमश: 50 लाख, 25 लाख और 15 लाख रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रदेश के 6 राजस्व विभाग में प्रत्येक 3 गांवों सहित कुल 18 पुरस्कार दिए जाएंगे। राज्य में कुल 5 करोड़ 40 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना मुक्त गांवों को विकास कामों के लिए निधि भी उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना मुक्त गांव प्रतिस्पर्धा में अच्छा काम करने वाले प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को ग्रामीण विकास विभाग के मद 2515 और 3054 से विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रदेश के हर राजस्व विभाग में पहले तीन ग्राम पंचायतों को क्रमश: 50 लाख, 25 लाख और 15 लाख रुपए का विकास काम मंजूर किया जाएगा। मुश्रीफ ने कहा कि गांवों के कोरोना मुक्त होने पर उसके द्वारा तहसील, जिला और पूरे राज्य में कोरोना महामारी खत्म की जा सकेगी। मुश्रीफ ने राज्य के सभी गांवों को कोरोना मुक्त गांव प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर गांवों को कोरोना मुक्त करने का आह्वान किया है। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री जनता से संवाद के दौरान राज्य के तीन गांवों के सरपंचों की कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिए प्रशंसा की थी।
Created On :   2 Jun 2021 9:32 PM IST