- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना मुक्त हुए अशोक चव्हाण को...
कोरोना मुक्त हुए अशोक चव्हाण को अस्पताल से मिली छुट्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण उपचार के बाद कोरोना से ठीक हो गए और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पहुंचे, जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। चव्हाण की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें 25 मई को नांदेड से मुंबई लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चव्हाण के कार्यालय की ओर से बताया गया कि बीमारी से ठीक होने के बाद उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। पिछले महीने चव्हाण नांदेड़ में थे जब उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें उपचार के लिए मुंबई लाया गया था।
कम हुए कोरोना संक्रमित पुलिस वाले
कोरोना से संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों के मुकाबले इससे ठीक होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार के मुकाबले राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमित पुलिस वालों की संख्या में कमी आई है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को राज्य में कुल 1526 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित थे, लेकिन बुधवार को कोरोना संक्रमित पुलिस वालों की संख्या घटकर 1510 हो गई। राज्य में अब तक 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है
Created On :   4 Jun 2020 9:05 PM IST