कोरोना - वैक्सीनेशन के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह तो अब सीमित रह गए डोज

Corona - Increased enthusiasm for vaccination, but now limited dose
कोरोना - वैक्सीनेशन के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह तो अब सीमित रह गए डोज
कोरोना - वैक्सीनेशन के लिए लोगों में बढ़ा उत्साह तो अब सीमित रह गए डोज

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । कोरोना टीकाकरण को लेकर शहर के लोगों में बढ़ती जागरूकता के बाद, अब टीकाकरण केंद्रों पर कतारें नजर आ रही हैं। बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीका लगवाने पहुँच रहे हैं। कई केंद्रों पर टारगेट पूरा होने के बाद भी भीड़ नजर आ रही है लेकिन डोज खत्म होने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन का कोटा सीमित है, ऐसे में मजबूरी के चलते विभाग 24 केंद्रों पर वैक्सीनेशन करा रहा है। जिले में 45 से अधिक उम्र के पौने पाँच लाख  लोगों को दूसरे चरण में टीका लगना है, इसके लिए वैक्सीन भी चाहिए होगी। जिन केंद्रों पर टीके लग रहे हैं, उनमें से ज्यादातर पर सोमवार को अत्यधिक भीड़ नजर आई। जिला अस्तपाल विक्टोरिया में 562 और मेडिकल कॉलेज में 502 टीके लगे, जबकि 500 का लक्ष्य था। 1-2 को छोड़ दें, तो ज्यादातर निजी अस्पतालों ने भी 150 टीके लगाने का टारगेट पूरा किया। जहाँ-जहाँ भी लक्ष्य पूरा हो गया, वहाँ कतार में लगे बचे हुए लोगों को निराश लौटना पड़ा। 
ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति खराब 
ग्रामीण केंद्रों में अभी भी टीकाकरण को लेकर  लोग कम जागरूक हैं, नतीजतन यहाँ पर लक्ष्य के मुकाबले टीकाकरण बहुत पीछे है। सोमवार को मझौली में 41, शहपुरा में 75, कुंडम में 25, पाटन में 113, पनागर में 120, सिहोरा में 148 टीके लगे, जबकि सभी जगह 300 टीके लगाने का टारगेट था। बरेला में 120 के लक्ष्य के मुकाबले 45 टीके लगे।  
 

Created On :   9 March 2021 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story