- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संक्रमण 3 और मामले सामने आए...
कोरोना संक्रमण 3 और मामले सामने आए -संख्या अब 327 हो गई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडीकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की दोपहर मिली 66 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में तीन व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । नये कोरोना पॉजिटिव में मझौली तहसील के ग्राम उमरधा का 54 वर्षीय पुरुष ,सराफा चौक नुनहाई निवासी 40 वर्षीय पुरुष तथा कोल बस्ती माढ़ोताल निवासी 56 वर्ष की महिला शामिल है । यह महिला तबियत खराब होने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों से विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती है । उमरधा का पॉजिटिव मिला व्यक्ति 14 जून को गुरुग्राम से किराये के वाहन से वहाँ पहुँचा था और तभी से होम आइसोलेशन में था । जबकि सराफा चौक नुनहाई निवासी व्यक्ति हाल ही में इस क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल था और होम आइसोलेशन में था । कोरोना के इन नये प्रकरणों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 327 हो गई है और इनमें से 259 स्वस्थ हो गये हैं । जबलपुर में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मृत्यु हुई है । जबकि कोरोना के एक्टिव केस 54 हो गये हैं ।
Created On :   18 Jun 2020 6:12 PM IST